फ़िरोज़ाबाद के थाना रामगढ क्षेत्र कश्मीरी गेट इलाके में भाई के सालो ने एक युवती को घर में घुसकर की जमकर मारपीट, पीड़िता ने कराया केश दर्ज
वीओ – मामला है मोहल्ला कश्मीरी गेट इलाके का, जहाँ रविबार की रात करीव 9 बजे हुरबी नामक युवती को उसके भाई के सालो ने घर में घुसकर बुरी तरह से मारपीट कर दी, जिससे युवती जख़्मी हुई है,पीड़ित युवती की माने तो पिता ने भाई को सालो को घर घुसके की मना किया था, जिसकी रंजिश को लेकर मारपीट की है, पीड़ित युवती ने मामले को लेकर आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाने में केश दर्ज करा दिया है पुलिस ने घायल युवती का मेडिकल कराकर जाँच शुरू कर दी है
About Author
Post Views: 193