थाना उत्तर एण्टी रोमियो टीम द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत दो मनचलों को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस की एण्टी रोमियो टीम द्वारा थाना क्षेत्र में महिलाओ / बालिकाओं की सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे अभियान “मिशन शक्ति” के तहत झील की पुलिया से दो व्यक्ति 1. सुनील कुमार, 2. चरन सिंह को पुलिया पर आने जाने वाली महिलाओं व लड़कियों को देखकर अश्वलील गीत गाने व अश्लील हरकत करते हुए गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-
1. सुनील कुमार पुत्र श्री नन्नूमल निवासी कौशल्या नगर थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
2. चरन सिंह पुत्र श्री दिवारी लाल निवासी कौशल्या नगर थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
पंजीकृत अभियोग-
1-मु0अ0स0 104/24 धारा 294 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 अशोक कुमार थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद ।
3. का0 363 देवेन्द्र कुमार थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
4. है0का0 150 जयवीर सिंह एण्टी रोमियों टीम थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
5. है0का0 392 सतीश एण्टी रोमियों टीम थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
6. म0का0 313 संध्या एण्टी रोमियों टीम थाना उत्तर फिरोजाबाद ।