आज गांधी पार्क मैदान पर चल रहें टी 10 टेनिस क्रिकेट महाकुंभ 2024 के फाइनल मुकाबले मैं फैजल इलेवन एवं बैठक इलेवन के मध्य खेला गया ।जिसमे बैठक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 95 रनो का लक्ष्य रखा । जिसमे बल्लेबाज़ नितिन ने 41, शिवम 20 रनो का महत्वपूर्ण योगदान दिया । फैजल इलेवन के गैदबाज मॉरिस,वकास अहमद ने दो दो विकेट प्राप्त लिए ।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी फैसल इलेवन के बल्लेबाज मो.जीशान ने 36 रन एवम् वकास अहमद ने 18 रनो का महत्वपूर्ण योगदान दिया । फैजल इलेवन ने फाइनल मुकाबले को 5 विकेटो से ट्रॉफी पर कब्जा किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डा.नंदिनी यादव के द्वारा वकास अहमद को प्रदान किया। मैन ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार राजू मित्तल जी ने तहसील क्रिकेट क्लब के संकल्प यादव को प्रदान किया । बेस्ट बल्लेबाज की ट्रॉफी जितेंद्र बघेल द्वारा शिवम अग्रवाल को दिया गया । बेस्ट गेंदबाज पुरस्कार आकाश गुप्ता ग्रीन पार्क होटल द्वारा ट्विंकल यादव को दिया गया । विजेता ट्रॉफी मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष भाजपा ठाकुर उदय प्रताप सिंह , राकेश शंखवार जी महानगर अध्यक्ष फिरोजाबाद डीसी गुप्ता जी वेटरंस क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष, डा.नंदिनी सिंह यादव ,किड्स कॉर्नर स्कूल डॉक्टर मयंक भटनागर के द्वारा स्वर्गीय श्रीचरण शरण भटनागर एवं स्वर्गीय श्रीकैलाश चंद्र श्रीवास्तव की याद में प्रदान किया गया ।
आयोजन समिति के सदस्य पावन शर्मा,अतुल यादव,राहुल शर्मा,विकास पालीवाल के द्वारा सभी अतिथियों उपाध्यक्ष श्रीनिवास शर्मा भारतीय जनता पार्टी आकाश शर्मा जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा विजय सिंह पार्षद रेहान भाई पार्षद कासिम सिद्दीकी पार्षद विजय शर्मा जी , ठाकुर सुधीर सिंह विजय शर्मा विजय शर्मा सम्मान किया का सम्मान किया गया ।।।

मैच के दौरान अंपायर उमेश तुली एवं रोहित शर्मा साथ ही स्कोर वरुन विक्रम सिंह रहे ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh