एसएसपी फिरोजाबाद द्वारा किया गया थाना रामगढ़ का वार्षिक निरीक्षण, प्रमुख रजिस्टरों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।

🔷 थाना रामगढ़ पर आने वाले आगन्तुकों के साथ अच्छा व्यवहार करने एवं महिलाओं के प्रति मधुर व्यवहार के लिए म0हे0का0 नीलम चाहर, म0का0 रीतू देवी, म0का0 रुकमा को महोदय द्वारा नगद ईनाम देकर पुरुस्कृत किया गया ।

🔶 निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा थाना क्षेत्र के चौकीदारों से वार्ता कर उन्हें आई-कार्ड, जूते, वर्दी एवं साफा किए गये वितरित ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा थाना रामगढ़ का वार्षिक निरीक्षण किया गया । साथ ही महोदय द्वारा प्रमुख रजिस्टरों जैसे- मालखाना रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर, अपराध रजिस्टर,त्यौहार रजिस्टर आदि का अवलोकन करते हुए खामियों में शीघ्र सुधार करने तथा दस्तावेजों को अद्यावधिक रखने व रख-रखाव को दुरस्त करने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए ।

साथ ही महोदय द्वारा थाना हेल्पडेस्क, सीसीटीएनएस कक्ष, जनसुनवाई कक्ष, आईजीआरएस / मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्र आदि का बारीकि से निरीक्षण करते हुए जनसुनवाई को अधिक प्रभावी बनाने एवं समस्त शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया । तत्पश्चात महोदय द्वारा बैरक, भोजनालाय एवं थाना प्रांगण का निरीक्षण करते हुए साफ सफाई सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

इस दौरान महोदय द्वारा महिला सम्बन्धी शिकायतों को गम्भीरता से सुनने एवं महिला सम्बन्धी शिकायतों का त्वरित, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया है ।

निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा थाने पर आने वाले आगन्तुकों व महिलाओं की समस्याओं को गम्भीरता के साथ सुनकर उनकी शिकायतों/समस्याओं के उचित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए महिला हेल्पडेस्क में तैनात म0हे0का0 नीलम चाहर, बीट में तैनात म0का0 रीतू देवी व म0का0 रुकमा को नगद ईनाम देकर पुरुस्कृत किया गया ।

निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा थाना रामगढ़ क्षेत्र के समस्त चौकीदारों संग वार्ता की गयी एवं उन्हें सजग रहने, छोटी से छोटी घटना की जानकारी तत्काल थाना को देने एवं ग्राम मौहल्लों में हो रही गतिविधियों पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही महोदय द्वारा चौकीदारों को आई कार्ड, जूते, जर्सी, साफा एवं वर्दी वितरित की गयी ।
👇👇

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh