आज दिनांक 08.02.2024 को विकास भवन सभागार, दबरई, फिरोजाबाद में श्रीमती दीक्षा जैन, मुख्य विकास अधिकारी महोदया की अध्यक्षता में मिशन मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत प्रदेश के समस्त जनपदों में द्वितीय चरण हेतु उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, सेवायोजन विभाग एंव राजकीय आई0टी0आई0 के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले रोजगार मेलों के सफल आयोजन के सम्बन्ध बैठक आयोजित की गयी। बैठक में श्री दुष्यंत कुमार, जिला समन्वयक/उपायुक्त उद्योग द्वारा अध्यक्ष महोदया को द्वितीय चरण में आयोजित होने वाले रोजगार मेलों के संबध में विस्तार से अवगत कराया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला रोजगार सहायता अधिकारी को निर्देश दिये गये अधिक से अधिक नियोक्ता कम्पनियों से समन्वय स्थापित कर उन्हें रोजगार मेलों में प्रतिभाग करायें व अधिक से अधिक सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थियों को रोजगार मेलों की सूचना दिलवाकर उन्हें रोजगार मेलों में प्रतिभाग करवायें। साथ ही राजकीय आई0टी0आई0 को निर्देश दिये गये कि राजकीय/निजी आई0टी0आई0 के अधिक से अधिक संख्या में प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थियों को प्रतिभाग कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। उद्योग विभाग को निर्देश दिये गये औद्योगिक संगठनों से समन्वय स्थापित कर फिरोजाबाद के औद्योगिक प्रतिष्ठानों को मेलों में प्रतिभाग करायें ताकि बेरोजगार युवक-युवतियां को जनपद में रोजगार मिल सके। समस्त विकास खण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि ब्लाॅक स्तर से समस्त ग्राम पचंायतमित्र/ग्राम सचिव/ग्राम प्रधानों के माध्यम से ग्रामों के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मेलों की सूचना दिलवाकर उन्हें रोजगार मेलों में प्रतिभाग कराने हेतु निर्देशित किया जाये। जिला समन्वयक को निर्देश दिये गये कि कौशल विकास मिशन एंव दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के प्रश्ाििक्षत/प्रशिक्षणरत प्रश्क्षिणार्थियों को रोजगार मेलों में प्रतिभाग कराने के सबंध में प्रशिक्षण प्रदाताओं को निर्देशित करें। जनपद में द्वितीय चरण में आयोजित होने वाले मेलो का विवरण निम्नवत् है-