एसओजी / सर्विलांस व थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा हत्या के मामले में 20 वर्ष से फरार चल रहे 25 हजार के इनामियाँ अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ करूआ को अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार ।
शातिर अभियुक्त द्वारा वर्ष 2004 में जगदीश की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी एवं फरार हो गया था ।
शातिर अभियुक्त की गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये का इनाम था घोषित ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा इनामियाँ अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में एसओजी / सर्विलांस व थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा वर्ष 2004 में पंजीकृत अभियोग 307/2004 धारा 302 भादवि में वाँछित एवं 25 हजार रूपये के इनामियाँ अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ करूआ पुत्र रनवीर सिंह निवासी सराय अकबरपुर थाना सिरसागंज फिरोजाबाद को ठोस पतारसी, सुरागरसी के आधार पर दिनांक 07-02-2024 को समय 08.11 बजे करहल तिराहा से एक तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है । शातिर वाँछित 20 वर्ष से हत्या के मामले में फरार चल रहा था जिस पर 25 हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया गया था । अभियुक्त द्वारा वर्ष 2004 में जगदीश की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी जिसमें थाना सिरसागंज पर मु0अ0सं0 307/2004 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया था ।
पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ करूआ द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उसके पिता रनवीर सिंह की हत्या वर्ष 1999 में जगदीश आदि 11 लोगों द्वारा कर दी गयी थी जिनको मा0 न्यायालय से सजा हो चुकी है । पिता की हत्या का बदला लेने हेतु मेरे द्वारा जगदीश की वर्ष 2004 में गोली मारकर हत्या कर दी गयी जिसके पश्चात मैं गाँव छोड़कर अहमदाबाद, बनारस, आगरा एवं सूरत आदि शहरों में पुलिस से बचने के लिए घूमता रहा एवं मैं मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करता था । मेरा कोई स्थायी आवास नहीं था एवं जैसा काम मिलता उसको करके अपना भरण पोषण करता था ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. जितेन्द्र उर्फ करूआ पुत्र रनवीर सिंह निवासी सराय अकवरपुर थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद
आपराधिक इतिहास जितेन्द्र उर्फ करूआः-
1.मु0अ0स0 307/2004 धारा 302 भादवि थाना सिरसागंज
2.मु0अ0स0 60/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिरसागंज
बरामदगीः-
1.एक अदद तमन्चा 315 बोर ।
2.दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1-प्रभारी निरीक्षक श्री उदयवीर मलिक थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
2-निरीक्षक श्री अनुज कुमार प्रभारी एसोजी / सर्विलांन्स टीम जनपद फिरोजाबाद ।
3-उ0नि0 विमलेश कुमार एसओजी जनपद फिरोजाबाद ।
4-उ0नि0 त्रिमोहन सिंह थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
5-उ0नि0 अमर सिंह सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
एसओजी / सर्विलासं टीमः-
1-मु0 आरक्षी181 प्रशान्त कुमार,2-मु0 आरक्षी 837 अमित चौहान,3-मु0 आरक्षी 186 करनवीर सिंह ।
4-मु0 आरक्षी 1059 देवेन्द्र कुमार,5-मु0 आरक्षी 326 अनिल कुमार, 6-मु0आरक्षी 950 लखन ।
7-आरक्षी 118 रघुराज सिंह, 8-आरक्षी 887 उग्रसेन 9-आरक्षी 723 कृष्णकुमार ।
10-आरक्षी 1176 लोकेश गौतम,11-मु0आ0 439 जय नारायण,12-मु0आ0 380 हरवीर कुन्तल ।
13-मु0आ0 736 सुशील कुमार,14-मु0आ0 953 ललित शर्मा,15- 369 संतोष कुमार, ।
16-आरक्षी 920 सन्दीप कुमार,17-आरक्षी 879 जय प्रकाश,18-चालक है0का0 रमाकांत, 19-चालक है0का0 प्रेम कुमार ।