फ़िरोज़ाबाद के थाना नारखी क्षेत्र के गांव बिदरका में रंजिश के चलते घर में घुसकर एक ब्यक्ति को पीटा, पुलिस ने घायल ब्यक्ति का कराया मेडिकल
. वीओ -मामला है मगलबार की देररात करीव 11 बजे का, गांव बिदाका में भोला नामक व्यक्ति को गांव के ही कुछ नामजद लोगो ने घर में घुसकर लात घुसे से मारपीट कर दी, जिससे भोला नामक व्यक्ति जख़्मी हुआ है, मोके पर पहुंची पुलिस ने घायल ब्यक्ति का जिला अस्पताल में मेडिकल कराकर जाँच शुरू कर दी है
About Author
Post Views: 162