फ़िरोज़ाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र के गांव जरौली कला के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से थ्री व्हीलर टेम्पो पलटा, हादसे में दो लोग हुए गंभीर घायल, इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती
वीओ -तेज रफ़्तार के चलते फिर हुआ हादसा, मामला है गांव जरौली कला हाइवे का, जहाँ टूंडला की तरफ से आ रहे थ्री व्हीलर टेम्पो में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे टेम्पो पलट गया, हादसे में टेम्पो सवार विजय सिंह ओर कमला देवी नामक महिला घायल हुयीं है, मोके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, दोनों घायल सेलई के निवासी है
About Author
Post Views: 169