एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में अभियान ऑपरेशन क्लीन के अन्तर्गत थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा 17 मुकदमों के माल मुकदमाती करीब 3800 लीटर अवैध शराब का विनिष्टीकरण कराया गया । 📌📌
श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा चलाये गये अभियान के क्रम मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल नेतृत्व मे आज दिनांक 06.02.2024 को थाना शिकोहाबाद पर पंजीकृत 17 विभिन्न आबकारी अधिनियम अभियोगों से सम्बन्धित कुल 3800 लीटर अपमिश्रित , अंग्रेजी व देशी शराब को माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद के आदेश दिनांक 23.01.2024 के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद, तहसीलदार शिकोहाबाद , प्रभारी निरीक्षक शिकोहाबाद, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र शिकोहाबाद की मौजूदगी में माल का नमूना माल सुरक्षित रखवाकर शेष माल करीब 3800 लीटर अवैध शराब का नियमानुसार विनिष्टीकरण कराया गया।