थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा एक सातिर चोर को किया गया गिरफ्तार ।
थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा चैकिंग सदिग्ध व्यक्ति वाहन के दौरान विवेचना में प्रकाश मे आये अभियुक्त हरिगोविन्द पुत्र रामदुलारे को चोरी किये हुए रुपयो मे से शेष बच रहे 550 रुपये व एक आधार कार्ड मय बरामदगी सहित आजाद नगर मालगोदाम रोड से गिरफ्तार किया गया । उक्त के परपेक्ष मे अवगत कराना है कि थाना स्थानीय पर दिनांक 05.02.24 को वादिया आशा देवी पत्नी बलवीर सिंह नि0 ओमनगर नई आबादी थाना लाईनपार फिरोजाबाद के खोखा मै से 4000 रुपये व आधार कार्ड अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी किये जाने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 45/24 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त से गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर विधिक/ आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1-हरिगोविन्द पुत्र रामदुलारे नि0 संतनगर कैप्टन वाली गली थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी –
1-550 रु0 व वादिया का आधार कार्ड सम्बन्धित मु0अ0सं0 45/24 धारा 380/411 भादवि ।
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0स0-45/24 धारा 380/411 आईपीसी थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0स0 131/23 धारा 323/504/506 आईपीसी थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
3.मु0अ0स0 182/21 धारा 457/380/411 आईपीसी थाना लाइनपार फिरोजाबाद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.थानाध्यक्ष वैभव कुमार सिंह थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 प्रदीप मिश्रा थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
3.का0 537 वैशव मावी थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।