थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा मात्र 06 घंटे में लूट की झूठी घटना का किया गया पर्दाफाश ।

👉 आर्थिक मदद हेतु वादी ने खुद रची थी झूठी लूट की कहानी ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में संदिग्ध व्यक्ति / वाहन चैंकिंग अभियान एवं तलाश वाँछित / वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल नेतृत्व एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा थाना पर पंजीकृत अभियोग 70/2024 धारा 328/379 भादवि का मात्र 06 घण्टे में सफल अनावरण किया गया है ।

घटना का विवरण- वादी श्री सुशील कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी गुरूदाय वाली गली नई आबादी रहना थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद की लिखित तहरीर कि “आज दिनांक 01.02.2024 समय करीब 11.45 बजे मेरे पिता ओमप्रकाश पुत्र स्व0 श्री सूबेदार नि0 उपरोक्त अपनी साइकिल से थैले में 3,50,000 रु0 (तीन लाख पचास हजार) रुपये रखकर बैंक में जमा करने जा रहे थे कि रास्ते में रामबाबू मैरिज होम मथुरा नगर के पास रोड पर मोटर साईकिल पर आ रहे दो लोगों ने कपडा या कागज पर कुछ लगा कर मेरे पिताजी के मुँह पर रखकर कुछ सुंघा दिया, जिससे वे बेहोश हो गये और सारे रूपये का थैला लेकर भाग गये” के आधार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 70/2024 धारा 328/379 भादवि पंजीकृत किया गया था । घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा तत्काल 04 टीमों का गठन किया गया । गठित टीमों द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए घटनास्थल का रूट सीसीटीवी कैमरा द्वारा मैप तैयार कर घटना की सत्यता का जानकारी की गयी तो मजरूब ओमप्रकाश पुत्र स्व0 श्री सूबेदार निवासी नई आबादी रहना गुरू दयाल गली थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद द्वारा दी गई सूचना झूठी पाई गयी ।
मजरूब ओमप्रकाश उपरोक्त को सीसीटीवी फुटेज दिखाकर बताया गया कि तुम घटनास्थल से सकुशल ऐक्सिस बैंक तक गये हो । मजरूब ओमप्रकाश उपरोक्त ने सीसीटीवी फुटेज देखते ही हाथ जोडकर माफी मांगने लगा कि साहब मेरे चार लडके है, जो मुझे आर्थिक मदद नही करते है, इसलिए मैने इस तरीके की सूचना दी कि इन्हे लगेगा कि पापा के सारे पैसे छिन गये है तो मेरे बेटे मेरी मदद करने लगेंगे । मजरूब ओमप्रकाश उपरोक्त द्वारा दिये गये बयानों की वीडियोग्राफी की गयी है । मजरूब ओमप्रकाश उपरोक्त द्वारा दी गयी सूचना झूठी पाए जाने के कारण पुलिस प्रशासन के आवश्यक कार्यसरकार समय नष्ट हुआ है और जिससे प्रशासन के महत्तवपूर्व व चुनाव के मध्यनजर कार्य बाधित हुए है । अतः मजरूब ओमप्रकाश उपरोक्त द्वारा किया गया यह कार्य दण्डनीय है, इनके विरूद्ध अन्तर्गत धारा 195 भादवि में कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम-
1.प्र0नि0 कुलदीप दीक्षित थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 जतिनपाल थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3.उ0नि0 अर्जुन राठी थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
4.है0का0 722 अजीत सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
5.का0 1291 प्रवीन चट्टा थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
6.का0 836 लव प्रकाश थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
7.का0 743 सत्यवीर सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
8.का0 725 सागर सरोहा थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
9.का0 257 अनिल छोंकर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
10.का0 1097 अतुल भार्गव थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
11.का0 840 प्रेम सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार