थाना रामगढ़ पुलिस द्वारा गश्त / चैकिंग के दौरान गैर प्रान्त की अग्रेंजी शराब बेचते हुये 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
👉 कब्जे से कुल 144 बोतल ( कुल 108 लीटर) अग्रेंजी शराब अुनमानित कीमत करीब 01 लाख रुपये बरामद ।

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में अवैध रुप से शराब की तस्करी करने वाले / बेचने वाले अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश निर्गत किये गये थे ।
जिसके क्रम में थाना रामगढ पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये दिनांक 02.02.24 को अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में गश्त / चैकिग के दौरान मुखबिर की सूचना पर शाहिदा नगर अबू हूरैरा डिग्री कालेज को जाने वाले रास्ते के पास अधबने मकान से एक अभियुक्त अजीम को गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से कमरे में रखे हुये प्लास्टिक के चार बोरे बरामद हुए हैं । जिनको खोलकर चैक किया गया तो चारों बोरों में कुल 144 बोतल अग्रेंजी शराब नाजायज पंजाब मार्का बरामद हुयीं है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त –
1. अजीम पुत्र वशीर निवासी कश्मीरी गेट 60 फुटा रोड़ कादिरी मस्जिद के पास थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।

कुल बरामदगी—
1.कुल 144 बोतल पंजाब मार्का McDowells ब्रान्ड (कुल 108 लीटर) अग्रेजी शराब कीमत करीब एक लाख रुपये ।

गिरफ्तारी का दिनांक समय व स्थानः— 02.02.2024 समय 04.30 बजे शाहिदा नगर बारह वीघा अबू हूरैरा डिग्री कालेज को जाने वाले रास्ते के पास अध बने मकान में थाना रामगढ फिरोजाबाद ।

पंजीकृत अभियोग-
1-मु0अ0सं0 67/24 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना रामगढ़ ।

आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 67/2022 धारा 147, 148, 149, 153-AA, 188, 304, 307, 323, 332, 333, 336, 341, 353, 504, 506 भादवि थाना रामगढ ।
2. मु0अ0सं0 176/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 792/19 धारा 147/148/149/188/153AA/332/333/353/336/341/307/323/ 504/506/304 भादवि व 7 सी0एल0ए0 एक्ट थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. SHO प्रदीप कुमार थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
2. निरीक्षक अपराध रामप्रवेश थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
3. व0उ0नि0 अरुण त्यागी थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
4. मौहम्मद अकरम थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
5. है0का0 737 राजकुमार थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
6. है0का0 670 मोहन श्याम थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
7. है0का0 1040 अमरपाल थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
8. का0 1330 योगेन्द्र थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
9. का0 301 सुशील कुमार थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
10. का0 256 खजान सिंह थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार