थाना रामगढ़ पुलिस द्वारा गश्त / चैकिंग के दौरान गैर प्रान्त की अग्रेंजी शराब बेचते हुये 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
👉 कब्जे से कुल 144 बोतल ( कुल 108 लीटर) अग्रेंजी शराब बरामद ।
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में अवैध रुप से शराब की तस्करी करने वाले / बेचने वाले अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश निर्गत किये गये थे ।
जिसके क्रम में थाना रामगढ पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये दिनांक 02.02.24 को अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में गश्त / चैकिग के दौरान मुखबिर की सूचना पर शाहिदा नगर अबू हूरैरा डिग्री कालेज को जाने वाले रास्ते के पास अधबने मकान से एक अभियुक्त अजीम को गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से कमरे में रखे हुये प्लास्टिक के चार बोरे बरामद हुए हैं । जिनको खोलकर चैक किया गया तो चारों बोरों में कुल 144 बोतल अग्रेंजी शराब नाजायज पंजाब मार्का बरामद हुयीं है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त –
1. अजीम पुत्र वशीर निवासी कश्मीरी गेट 60 फुटा रोड़ कादिरी मस्जिद के पास थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
कुल बरामदगी—
कुल 144 बोतल (कुल 108 लीटर) बोतल अग्रेजी शराब नाजायज पंजाव मार्का McDowells ब्रान्ड ।
गिरफ्तारी का दिनांक समय व स्थानः— 02.02.2024 समय 04.30 बजे शाहिदा नगर बारह वीघा अबू हूरैरा डिग्री कालेज को जाने वाले रास्ते के पास अध बने मकान में थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
पंजीकृत अभियोग-
1-मु0अ0सं0 67/24 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना रामगढ़ ।
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 67/2022 धारा 147, 148, 149, 153-AA, 188, 304, 307, 323, 332, 333, 336, 341, 353, 504, 506 भादवि थाना रामगढ ।
2. मु0अ0सं0 176/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 792/19 धारा 147/148/149/188/153AA/332/333/353/336/341/307/323/ 504/506/304 भादवि व 7 सी0एल0ए0 एक्ट थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. SHO प्रदीप कुमार थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
2. निरीक्षक अपराध रामप्रवेश थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
3. व0उ0नि0 अरुण त्यागी थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
4. मौहम्मद अकरम थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
5. है0का0 737 राजकुमार थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
6. है0का0 670 मोहन श्याम थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
7. है0का0 1040 अमरपाल थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
8. का0 1330 योगेन्द्र थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
9. का0 301 सुशील कुमार थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
10. का0 256 खजान सिंह थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।