आज फिरोजाबाद मैं टी 10 टेनिस क्रिकेट महाकुंभ 2024 मैं युवा उद्योगपति गगन सचदेवा जी ने खिलाड़ियों के साथ परिचय प्राप्त करके शुभारंभ किया गया ।
प्रथम मैच एन.एस इलेवन एवं राइजिंग जॉइंट्स इलेवन के मध्य खेला गया । जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए एन.एस इलेवन ने निर्धारित 10 ओवर में 106 रन का लक्ष्य रखा । लक्ष्य का पीछा राइजिंग जॉइंट्स इलेवन के बल्लेबाजो 9 ओवर मैं 8 विकेट से मैच जीत लिया । मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आदर्श मिश्रा को समाजसेवी श्रीमती कल्पना राजोरिया जी के द्वारा प्रदान किया गया ।
दूसरा मैच आदिल बॉयज इलेवन एवम् बारह वीगा क्लब के मध्य खेला गया । जिसमें आदिल बॉयज इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 73 रनों का लक्ष्य रखा । लक्ष्य का पीछा करते हुए बारह बीग क्लब की टीम ने 8 विकेट में 6 विकेट से जीत दर्ज । मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री हरि शंकर तिवारी पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस के द्वारा राजू को प्रदान किया गया ।
तीसरा मैच ओम इलेवन एवं गणेश क्लासेस के मध्य खेला गया । जिसमें गणेश क्लासेस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 79 रनों का लक्ष्य रखा । लक्ष्य का पीछा करते हुए ओम इलेवन ने 5 विकेट खोकर शानदार जीत अर्जित की । मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अशोक शर्मा जी द्वारा आशीष कुमार को प्रदान किया।
आयोजन समिति के सदस्य पावन शर्मा,अतुल यादव,राहुल शर्मा,विकास पालीवाल के द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान किया गया ।
अतिथियों में राजेश यादव, शरद यादव,अंशुल बाबा समोशा,राहुल गुप्ता पालू,पार्षद विजय शर्मा, रोहित शर्मा, विराट यादव, साकुल शर्मा, निशांत खरे, मोनू शर्मा उर्फ कालिया आदि उपस्थित रहे।
मैच के दौरान अंपायर धर्मेंद्र सिंह एवं पंकज उपाध्याय साथ ही स्कोर सार्थक यादव रहे ।