थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार कब्जे से 01 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में वाहन चोरों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 30/01/2024 को नैनी ग्लास चौराहे भूरा के मकान के पास एनएच 02 सर्विस रोड से अभियुक्तगण 1. संदीप पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम नयावांस थाना खैरगढ़ उम्र 22 वर्ष 2. जितेन्द्र सिंह पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम नयावांस थाना खैरगढ़ फिरोजाबाद 30 वर्ष को मय चोरी कि एक अदद मोटरसाईकिल पैशन प्रो न0 यूपी 84 आरएल 1909पी चैसिस न0 MBLHA10AWDHA73123 इंजन न0 HA10ENDHA73510 के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना पर मु0अ0स0 56/24 धारा 411/414/420 भादवि0 व 41/102 सीआरपीसी थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद दर्ज कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक, समयः-
नैनी ग्लास चौराहे भूरा के मकान क पास एनएच 02 सर्विस रोड, दिनांक 30/01/2024 समय 23.40

बरामदगी का विवरण –
एक अदद मोटरसाईकिल पैशन प्रो न0 यूपी 84 आरएल 1909पी चैसिस न0 MBLHA10AWDHA73123 इंजन न0 HA10ENDHA73510

गिरफ्तार शुदा अभियुक्त का विवरण –
1. संदीप पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम नयावांस थाना खैरगढ़ उम्र 22 वर्ष
2. जितेन्द्र सिंह पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम नयावांस थाना खैरगढ़ फिरोजाबाद 30 वर्ष

आपराधिक इतिहास –
1. संदीप पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम नयावांस थाना खैरगढ़ उम्र 22 वर्ष
म0अ0स0 56/24 धारा 411/414/420 भादवि0 व 41/102 सीआरपीसी थाना रसूलपुर फिरोजाबाद
2. जितेन्द्र सिंह पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम नयावांस थाना खैरगढ़ फिरोजाबाद 30 वर्ष
मु0अ0स0 187/22 धारा 294 भादवि0 थाना खैरगढ़ फिरोजाबाद
म0अ0स0 56/24 धारा 411/414/420 भादवि0 व 41/102 सीआरपीसी थाना रसूलपुर फिरोजाबाद

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. उप नि0 श्री अजय कुमार थाना रसूलपुर जनपद – फिरोजाबाद
2. है0का0 1003 तारिक बेग थाना रसूलपुर जनपद – फिरोजाबाद
3. का0 1552 उमेश कुमार थाना रसूलपुर जनपद – फिरोजाबाद
4. चालक है0का0 867 रवि कुमार थाना रसूलपुर मय सरकारी गाडी यूपी 32 ईजी 2223

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh