जनपद फिरोजाबाद में विशेष किशोर पुलिस ईकाई (एस0जे0पी0यू0) एंव एंटी हयूमेन ट्रैफिकिग यूनिट (ए0एच0टी0यू0) की मासिक समन्वय गोष्ठी पुलिस लाइन सभागार में की गयी आयोजित……..
———————————————————————————————————–
आज दिनांक-30.01.2023 को पुलिस लाईन सभागार फिरोजाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक नगर/नोडल अधिकारी AHTU व एसजेपीयू जनपद फिरोजाबाद की अध्यक्षता में एएचटीयू (एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) तथा विशेष किशोर पुलिस इकाई/(एसजेपीयू) की समन्वय गोष्ठी /कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें मानव तस्करी एवं महिलाओं और बालकों के उत्पीडन की रोकथाम के लिए कार्य योजना तैयार की गई तथा इस परिप्रेक्ष्य में प्रस्थापित नियमों एवं अधिनियमों के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु दिशा निर्देश दिये गये तथा समय –समय पर इस सम्बन्ध में मा0 न्याया0 द्वारा पारित निर्णयों एवं उक्त क्रम में जारी शासनादेशों से अवगत कराया गया । उपरोक्त गोष्ठी व कार्यशाला में,जिला प्रोबेशन अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई , श्रम विभाग, चिकित्सा विभाग, किशोर न्याय बोर्ड फिरोजाबाद,चाईल्ड हैल्प लाईन ,सखी वन स्टॉप सैन्टर, जीआरपी, आरपीएफ तथा जनपद के सभी थानों में नियुक्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारी /कर्म0गण तथा सामाजिक संस्थाओं के व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया गोष्ठी एवं कार्यशाला का संचालन श्री अग्रसेन पांडेय वरिष्ठ सदस्य CWC फिरोजाबाद द्वारा किया गया ।