थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त कासिम अवैध असलहा सहित गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के द्वारा जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधाकारी सिरसागंज के पर्यवेक्षण में दिनाँक 29-01-24 को थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति व मुखविर की सूचना पर अभियुक्त कासिम पुत्र उस्मान निवासी ग्राम रपडी मैदान थाना नसीरपुर हाल पता पडाव मोहल्ला शिकोहाबाद उम्र करीब 32 वर्ष को करहल चौराहा एनएच 2 अन्डर पास करहल रोड से मय एक अदद तमन्चा 315 वोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 के गिरफ्तार किया गया है । वरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना सिरसागंज पर मु0अ0स0 45/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
कासिम पुत्र उस्मान निवासी ग्राम रपडी मैदान थाना नसीरपुर हाल पता पडाव मोहल्ला शिकोहाबाद
बरामदगीः-
1.एक अदद तमन्चा 315 वोर
2.एक अदद कारतूस जिन्दा 315 वोर
आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0स0 45/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.उ0नि0 अमित राय थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
2. का0 455 अखिलेश कुमार थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।