थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा दो मादक तस्कर गिरफ्तार कब्जे से 01 किलो 250 ग्राम नाजायाज गाँजा बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा नाजायज गांजे का व्यापार करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के नेतृत्व में दिनांक 30.01.24 को काशीराम कालौनी से 02 शातिर मादक तस्कर अभि0गण 1. राजीव पुत्र सत्यदेव गोस्वामी निवासी एफडीएफ पब्लिक स्कूल के पास लक्ष्मीनगर बन्ना रोड थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 38 वर्ष 2. विनय कुमार पुत्र टीकाराम खटीक निवासी नई बस्ती तेलमील रोड थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 31वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिसमें अभियुक्तगण के कब्जे से 01 किलो 250 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1. राजीव पुत्र सत्यदेव गोस्वामी निवासी एफडीएफ पब्लिक स्कूल के पास लक्ष्मीनगर बन्ना रोड थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 38 वर्ष 2. विनय कुमार पुत्र टीकाराम खटीक निवासी नई बस्ती तेलमील रोड थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 31वर्ष
आपराधिक इतिहास अभि0 विनय—
1. मु0अ0सं0 496/2020 धारा 324 भादवि थाना टूण्डला
2. मु0अ0सं0 616/21 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना टूण्डला
3. मु0अ0सं0 785/2016 धारा 41/109 सीआरपीसी थाना टूण्डला
4. मु0अ0सं0 93/2024 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट थाना टूण्ड़ला
आपराधिक इतिहास अभि0 राजीव-
1. मु0अ0सं0 92/2024 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट थाना टूण्ड़ला
बरामदगी का विवरण-
1. 01 किलो 250 ग्राम नाजायज गांजा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पंवार थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद।
2. उ0नि0 जितेन्द्र गौतम थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
3. है0का0 672 सुशील कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
4. है0का0 346 दिलीप कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
5. का0 123 भूपेन्द्र सिंह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद