ऑपरेशन जागृति से प्राप्त सकारात्मक परिणाम अपडेट दिनांक 30-01-2024 जनपद फिरोजाबाद । 💠💠
श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय आगरा जोन, आगरा द्वारा जोन स्तर पर प्रारम्भ किये गये अभियान “ऑपरेशन जागृति” में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में फिरोजाबाद पुलिस टीम एवं यूनिसेफ टीम के द्वारा जनपद के विभिन्न ग्राम / पचायतों / स्कूल / विद्यालयों में वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर बालिकाएँ, महिलाओं, छात्र / छात्राओं, शिक्षक / शिक्षिकाओं एवं अन्य संभ्रांत व्यक्तियों को ऑपरेशन जागृति के प्रमुख उद्देश्यों से सभी को अवगत कराते हुए जागरुक किया गया था
ऑपरेशन जागृति के प्रमुख उद्देशयः-
▪️ युवा बालिकाओं को साइबर हिंसा के बारे में जागरुक व सचेत करना ।
▪️ पाक्सो अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों के प्रति जागरुक व सचेत करना ।
▪️ किशोरियों के साथ स्वस्थ रिलेशनशिप व जीवनशैली पर जागरुक करना ।
▪️ महिलाओं व बालिकाओं को अपने अधिकारों व सुरक्षा के बारे में समझ व जागरुकता पैदा करना ।
▪️ समुदाय को झूठे मुकदमों से होंने वाली क्षति के बारे में जागरुक करना एवं ऐसे मामलों में कमी लाना । विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये कानूनों का दुरुपयोग के प्रति लोगों को सचेत करना ।
प्रशिक्षित पुलिस / प्रशासन एवं अन्य विभागों की टीम द्वारा ग्राम-ग्राम जाकर महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों तथा पीडित महिलाओं/ किशोरियों की काउंसलिंग व रेफरल सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी थी साथ ही सोशल मीडिया एवं साइबर अपराध सम्बन्धी आवश्यक जानकारी भी प्रदान करते हुए जागरूक किया गया था ।
👇👇👇👇
जनपद में ऑपरेशन जागृति जागरूकता अभियान के निम्नलिखित सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुएः—
👇👇
1-पूर्व में दिनांक 12.08.2023 से दिनांक 31.10.2023 तक डायल 112 पर महिलाओं से सम्बन्धित कुल 386 कॉल दर्ज की गयी थीं जबकि ऑपरेशन जागृति अभियान के बाद डायल 112 पर महिला सम्बन्धी शिकायतों में कमी आई जिसमें दिनांक 01-11-2023 से 20-01-2024 तक कुल 321 कॉल प्राप्त हुई ।
2-इसी क्रम में पूर्व में दिनांक 12-08-2023 से 31-10-2023 तक जनपद के समस्त थानों के महिला हैल्प डैस्क पर महिलाओं से सम्बन्धित कुल 1693 शिकायतें प्राप्त हुई थी जबकि ऑपरेश जागृति अभियान के बाद महिला हैल्प डैस्क पर कुल 1304 शिकायतें प्राप्त हुई जो कि ऑपरेशन जागृति अभियान के सकारात्मक परिणाम को प्रदर्शित करता है ।
3-1090 हैल्पलाइन पर दिनांक 12-08-2023 से 31-10-2023 तक कुल 263 शिकायतें दर्ज की गयी थीं जबकि ऑपरेश जागृति अभियान के बाद 1090 हैल्पलाइन पर दिनांक 01-11-2023 से 20-01-2024 तक कुल 218 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें गिरावट दर्ज की गयी जो कि ऑपरेशन जागृति अभियान के सकारात्मक परिणाम को प्रदर्शित करता है ।
4-इसी प्रकार ऑपरेशन जागृति अभियान जागरूकता अभियान में अभियान से जागरूक होकर महिलाओं द्वार 06 मुकदमे जो कि झूँठे पंजीकृत कराए गए थे वापस लिए साथ ही 18 मुकदमों में मा0 न्यायालय के समक्ष अपने सही बयान अंकित कराए गए थे जिससे 18 अभियोगों का सही निस्तारण हो सका एवं सही व्यक्ति जेल जाने से बचा ।