गाय की हत्या में किसान के खिलाफ मुकदमा
नारखी। थाना नारखी क्षेत्र में गांव हरदासपुर के पास एक गाय की मौत की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस को पता चला कि एक किसान दुर्गपाल ने अपनी मिर्च के खेत में गाय को जाने से रोकने के लिए नुकीले हथियार का प्रयोग किया। जिससे गाय घायल हो गई। एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र ने सूचना के आधार पर थाना नारखी पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। नारखी पुलिस ने किसान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
About Author
Post Views: 186