जिलाधिकारी डाॅ उज्ज्वल कुमार के निर्देशन में क्षेत्रीय सांसद डा0 चंद्रसैन जादौन की अध्यक्षता में आज सोमवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान मा0 सांसद ने भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत किये गये कार्यों की समीक्षा करते हुये कहा कि जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। बैठक के दौरान मनरेगा, दीनदयाल अंत्योदय, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता, प्रधानमंत्री आवास शहरी व ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन शहरी व ग्रामीण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सहित जनपद में संचालित सभी 67 विकास परक योजनाओं की प्रगति को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
बैठक में परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण ने एक-एक कर सभी योजनाओं की प्रगति को पढ़कर समिति के सदस्य, मा0 विधायक, मा0 ब्लॉक प्रमुख, आदि मा0 जनप्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुत किया। इस पर समिति के सदस्यों जनप्रतिनिधियों ने संचालित योजनाओं में और अधिक व्यापकता लाने व क्षेत्रीय जनता को अधिक लाभ पहुचाने के लिए अपने-अपने सुझाव व्यक्त किये। बैठक के दौरान सासंद ने पिछली दिशा की बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालन आख्या को भी जाना, जिस पर की गयी कार्यवाही पर संन्तोष व्यक्त किया।
बैठक के दौरान मा0 सांसद जी ने घरौनी में हो रही त्रुटियों को इंगित करते हुये निर्देश दिये कि इस सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने मौके पर ही अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 को इसका संज्ञान लेते हुये समस्या का निदान करने के निर्देश दिये। विधायक शिकोहाबाद द्वारा भी मा0 सांसद जी के प्रस्ताव की पुष्टि की गयी। विधायक सिरसागंज एवं शिकोहाबाद द्वारा ग्राम इशहाकपुर, इन्दरगढ़, नगला श्रोती, एवं लालऊ के पास संचालित कुलावों के गूल के बैड लेविल से ऊॅचा होने के फलस्वरूप फसलों की सिचाई न हो पाने से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने इसको गम्भीरता से लेते हुए अधिशासी अभियन्ता सिंचाई एवं सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को समस्या का निदान करने हेतु निर्देशित किया। विधायक सिरसागंज द्वारा कई ग्राम पंचायतों यथा बलीपुर, इशहाकपुर एवं नसीरपुर आदि की अनावश्यक विद्युत आपूर्ति काट(बंद) दिये जाने से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को उक्त समस्या का संज्ञान लेते हुये नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
मा0 सांसद जी द्वारा बैठक समापन के दौरान जनपद में विकास कार्यों एवं जनता की समस्याओं से जुडे मुददों को प्रभावी रूप से अधिकारियों के समक्ष रखते हुए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह जनता की सेवा का भाव रखते हुए पूरे मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन करें और जनता को सीधा लाभ पहुचाऐं। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी मा0 जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुये अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारीगण मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा उठायें गये सभी बिन्दुओं पर सार्थक और प्रभावी कार्यवाही करें तथा उन्हें अवगत भी करायें।
बैठक के दौरान विधायक शिकोहाबाद, डाॅ मुकेश वर्मा, विधायक, सिरसागंज सर्वेश यादव, यादव, सासंद प्रतिनिधि ललित मोहन जादौन, ब्लॉक प्रमुख अरांव, ब्लॉक प्रमुख सदर लक्ष्मी नारायण यादव, ब्लाॅक प्रमुख जसराना, संध्या लोधी सहित समिति के अन्य सदस्य एवं अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर नगर आयुक्त, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकीय, श्री विकास नायक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, भारत सरकार द्वारा नामित प्रतिनिधि, एस0 के0 गौतम, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारीसहित सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालन प्रदीप कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण फिरोजाबाद द्वारा किया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh