थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को 01 किलो 100 ग्राम नाजायज चरस सहित किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में मादक तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त रामब्रेश यादव पुत्र सकटूराम निवासी ग्राम लखऊआ थाना फरिहा जिला फिरोजाबाद हालपता काशीराम आवास विकास कालोनी मैन गेट के सामने पचवान थाना नारखी जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 48 वर्ष को 01 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा सहित पचवान कालोनी से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना नारखी पर मु0अ0सं0 30/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
बरामदगीः-
01 किलो 100 ग्राम चरस अवैध
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय टूण्डला, जनपद फिरोजाबाद
2. प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद
3. उ0नि0 अशेष कुमार चौकी प्रभारी ब्रह्मदेव थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद
4. है.का. 162 सुन्दर सिंह भण्डारी चौकी ब्रह्मदेव थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद