थाना एका पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त विपिन उर्फ बबलू अवैध असलहा सहित गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में अवैध शस्त्रों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के पर्यवेक्षण में दिनाँक 28-01-24 को थाना एका पुलिस टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति व मुखविर की सूचना पर अभियुक्त विपिन उर्फ बबलू पुत्र रामवीर सिंह निवासी नगला केवल थाना एका जिला फिरोजाबाद को महाराजपुर के पास बने मन्दिर बृहद ग्राम महाराजपुर थाना एका से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना एका में मु0अ0सं0 38/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
01 विपिन उर्फ बबलू पुत्र रामवीर सिंह निवासी नगला केवल थाना एका जिला फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त भूरे खां
1. मु0अ0सं0 38/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना एका फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 78/19 धारा 392/411 भादवि थाना लिंक रोड़, गाजियाबाद ।
3. मु0अ0सं0 547/19 धारा 411/414 भादवि थाना लिंक रोड़, गाजियाबाद ।
4. मु0अ0सं0 96/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर, एटा ।
5. मु0अ0सं0 97/18 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411 भादवि थाना कोतवाली नगर, एटा ।
6. मु0अ0सं0 24/18 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर, एटा ।
7. मु0अ0सं0 28/18 धारा 379/411 भादवि थाना सिरसागंज नगर, फिरोजाबाद ।
8. मु0अ0सं0 621/17 धारा 394/411 भादवि थाना जसराना नगर, फिरोजाबाद ।
9. मु0अ0सं0 625/17 धारा 379/411 भादवि थाना जसराना नगर, फिरोजाबाद ।
10. मु0अ0सं0 628/17 धारा 394/411 भादवि थाना जसराना नगर, फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण
1. एक अदद तमंचा 315 बोर
2. 01 अदद जिन्दा कारतूस
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष शिवभान सिंह राजावत थाना एका, फिरोजाबाद
2. उ0नि0 श्री विजय गोस्वामी थाना एका फिरोजाबाद
3. का0 444 संतोष कुमार थाना एका, फिरोजाबाद
4. का0 377 प्रदीप कुमार थाना एका फिरोजाबाद