27 जनवरी से पांच फरवरी तक फिरोजाबाद महोत्सव की होगी शुरुआत।

महोत्सव में धार्मिक कार्यक्रमों के साथ ही बाॅलीवुड कलाकारों होगा आगाज।

फिरोजाबाद महोत्सव का आगाज 27 जनवरी से होगा। पीडी जैन इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर आयोजित होने वाले महोत्सव का शुभारंभ बृजरास के जरिए होगा। ख्याति प्राप्त लोक कलाकार जया सक्सेना अपनी टीम के साथ प्रस्तुति देंगी। 28 जनवरी को राजस्थान बैंड, 29 जनवरी को अंशुमान महाराज द्वारा काशीरस कार्यक्रम और रामायण नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। 30 जनवरी को एक फरवरी को वॉयस इंडिया के विनर जासु के गाने सुनने को मिलेंगे। 30 को सारे गामा विनर निष्ठा शर्मा, 31 जनवरी को कवि सम्मेलन होगा।एक फरवरी को वॉयस ऑफ इंडिया कार्यक्रम के विनर जासु जुत्सी अपने गीत प्रस्तुत करेंगे। दो फरवरी को प्रसिद्ध गायक अल्ताफ रजा के कंठ से पुराने गीतों की स्वर लहरियां सुनने को मिलेंगी। शुक्रवार को हुई एक बैठक के दौरान तीन फरवरी से बॉलीवुड कलाकारों के कार्यक्रम तय हुए। तीन फरवरी को ममता शर्मा एवं चार फरवरी को बॉलीवुड गायक अमित मिश्रा अपनी प्रस्तुति देंगे। वहीं पांच फरवरी को साधौ बैंड अथवा मालिनी अवस्थी फिरोजाबाद महोत्सव में प्रतिभाग के लिए आ सकतीं हैं। हालांकि कुछ कलाकारों के साथ अभी भी बातचीत जारी होने की बात कही गई।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार