थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा एक गुमशुदा युवक को सकुशल बरामद कर किया गया परिजनों के सुपुर्द ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा एक गुमशुदा युवक मौ0 फैजान उम्र करीब 32 वर्ष को नालबन्द चौराहे के पास से सकुशल बरामद किया गया है । युवक को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है । युवक को सकुशल पाकर युवक के परिजनों द्वारा फिरोजाबाद पुलिस को धन्यवाद किया गया । फिरोजाबाद पुलिस के इस सराहनीय कार्य की आमजनमानस द्वारा प्रशंसा की जा रही है ।
घटना का विवरण- दिनाँक 20-01-24 को समय 11.05 बजे वादी फरहान ने थाना रसूलपुर पर उपस्थित आकर तहरीर दी कि मेरा भाई मो0 फैजान उम्र 32 वर्ष पुत्र मो0 जावेद निवासी रहमत नगर स्टार पैलेस गली थाना रसूलपुर घर से कहीं चला गया है । सूचना पर थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा युवक की गुमशुदगी दर्ज करते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देशन में सीसीटीवी फुटेज एवं सर्विलांस के माध्यम से युवक की तलाश शुरू की गयी जिसे दिनाँक 21-01-2024 को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
बरामदगी का स्थान, दिनांक, समयः-
नालबंद , दिनांक 21.01.2024 समय 18.28 बजे
बरामद गुमशुदा का नाम व पता –
मो0 फैजान पुत्र मो0 जावेद निवासी रहमत नगर स्टार पैलेस गली थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
बरामद करने वाली पुलिस टीम:-
1.उ0नि0 श्री अजय कुमार चौकी प्रभारी बजरंग वाटिका थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
2.का0 495 मोहित कुमार थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3.का0 306 रौकी तौमर थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।