जिलाधिकारी व उद्योगपतियों ने झण्डी दिखाकर राम-सीता चित्रकारी के कंगनों की दूसरी खेप अयोध्या को की रवाना।

जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार व उद्योगपति आनन्द अग्रवाल, नानक चंद्र अग्रवाल व हेमन्त उर्फ बल्लू ने राम-सीता चित्रकारी उकेरे हुए कांच के कंगने की दूसरी खेप को आज रविवार को जिला मुख्यालय से झण्डी दिखाकर अयोध्या धाम के लिए रवाना किया जो कि आज ही देर रात्रि तक गाडी अयोध्या पहुच जायेगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने शहर के चूडी व्यवसायियों विशेषकर आनन्द अग्रवाल व नानक चन्द्र अग्रवाल को बधाई देते हुए कहा कि उन्होने शहर के कांच कलाकृतियांें के कारीगरों की कला को विश्व पटल पर पहचान कराने का अवसर प्रदान किया है, जिनके द्वारा बिना जोड़ लगाए कंगनों की डिजायन पर राम-सीता के चित्र उकेरे कंगनो के दस हजार बाॅक्स पहले भिजवाए थे, जिसे अयोध्यावासियों ने खूब सराहा है और उनकी विशेष मांग पर आज फिर से जनपद से दूसरी कंगनों की खेप रवाना की जा रही है, जो आज देर शाम तक पहुॅचकर कल श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में राम भक्तों को निःशुल्क वितरित की जाएगी।
इस अवसर पर उद्योगपति आनन्द अग्रवाल व नानक चन्द्र अग्रवाल ने बताया कि उनकेे द्वारा पूर्व में भी दस हजार कंगन सेट भिजवाऐ गए है, जिसको अयोध्यावासियों ने बहुत पसन्द किया है और उनकी विशेष मांग पर पुनः 7100 कंगन बाॅक्स से भरी गाड़ी को जिलाधिकारी द्वारा झण्डी दिखाकर रवाना किया जा रहा है। उन्होने कहा कि यह सौभाग्य उनको भगवान श्रीराम की असीम अनुकम्पा से ही प्राप्त हुआ है। उन्होने बताया कि यह कांच के कंगन सेट कुशल कारीगरों द्वारा बनाए गए है, जो कि बिना ज्वाइंट वाली मर्यादा पुरूषोत्त्म भगवान राम एवं सीता की तसवीर लगाकर तैयार किए गए है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर, विभाग प्रचारक प्रमोद कुमार, एस पी लहरी, राजेन्द्र बौहरे, अशोक यादव, पार्षद देवेन्द्र राजपुत सहित कलैक्ट्रेट कर्मी व राम भक्त उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh