फ़िरोज़ाबाद के थाना नारखी क्षेत्र के गांव नगला सौठ में गर्भवती महिला की हुई संदिग्ध मौत, पुलिस मामले की जाँच में जुटी
वीओ -मामला है गांव नगला सौठ का, जहाँ शनिबार की शाम करीव 5 बजे गांव उस बक्त सनसनी फेल गयी, ज़ब माला नामक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी, महिला 5 माह की गर्भवती थी, मायका पक्ष का आरोप है ससुरालीजन उत्पीड़न का आरोप लगा रहे है, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला पोस्टमार्टम हॉउस में रखवा दिया है
About Author
Post Views: 189