थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा हत्या की घटना का 36 घन्टे में किया अनावरण
हत्या की घटना कारित करने वाले तीन अभियुक्तों को आलाकत्ल सहित किया गिरफ्तार ।
त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के चलते की गयी थी युवक की हत्या…..
श्रीमती सर्वेश देवी द्वारा दि0 14.01.2024 को अपने पुत्र करन उम्र करीब 18 वर्ष के दिनांक 13.01.2024 को घर से बगैर बताये कहीं चले जाने एवं देर रात तक वापस न आने के सम्बन्ध में गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी । दि0 16.01.2024 को चार्ली कन्ट्रोल व डायल 112 के माध्यम से द्वारा सूचना दी गयी कि किशन होटल के पीछे किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पडा हुआ है जिसकी सूचना पर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुँची । जहाँ पर परिजनों द्वारा मृतक की पहचान करन के रूप में की गई । परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना टूण्डला पर मु0अ0सं0 47/2024 धारा 302 भादवि बनाम 1. गौरव कुशवाह पुत्र नामालूम निवासी नगला राधेलाल थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद 2. ललित पुत्र मुकेश कुमार निवासी टूण्डला थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा 03 टीमों का गठन किया गया ।
गठित टीम को दिनांक 18-01-24 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मृतक करन की हत्या में शामिल गौरव कुशवाह , पुष्पेन्द्र उर्फ जुल्मी व एक और लडका पिंचर जोडने वाली दुकान सर्विस रोड से आगरा की ओर रोड के किनारे खडे होकर अपनी मोटर साइकिल का पंचर जुडवा रहे हैं जो कहीं भागने की फिराक में हैं । सूचना पर अभियुक्तगण 1. गौरव कुशवाह पुत्र उदयपाल सिंह निवासी जीवन नगर कॉलानी भर्रा नाला थाना टूण्डला फिरोजाबाद उम्र 19 वर्ष 2. पुष्पेन्द्र उर्फ जुल्मी जाट पुत्र गजेन्द्र प्रताप सिंह निवासी महावीर नगर एच0पी0 गैस एजेन्सी के सामने थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद मूल निवासी ग्राम छितरई थाना पचोखरा जिला फिरोजाबाद उम्र 19 वर्ष 3. अतुल पुत्र जयवीर सिंह निवासी ग्राम कमोरा थाना बल्देव जिला मथुरा उम्र 20 वर्ष को समय 15.30 बजे आगरा की ओर सर्विस रोड टूण्डला से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार का दिनांक व समय व स्थान —- दिनांक 18.01.24 समय 15.30 बजे स्थान आगरा की ओर सर्विस रोड टूण्डला थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद।
विवरण पूछताछ –
गौरव कुशवाह पुत्र उदयपाल सिंह निवासी जीवन नगर कॉलानी भर्रा नाला थाना टूण्डला फिरोजाबाद उम्र 19 वर्ष ने पूछताछ पर बताया कि मैं और पुष्पेन्द्र उर्फ जुल्मी रूबी(काल्पनिक नाम) की लडकी से प्यार करते थे जो टूण्डला की रहने वाली है हमसे पहले रुबी मृतक करन निवासी टूण्डला से प्यार करती थी करन गरीब परिवार का था हम दोनों अच्छे परिवार से है हम लडकी पर ज्यादा खर्च करने लगे तो लडकी ने हमसे दोस्ती कर ली लेकिन वह करन को नही छोड पा रही थी हमने कई बार करन व लडकी को समझाया लेकिन ना लडकी मानी और न ही करन मानता था करन ने हमारे साथ कई बार गाली गलौज की थी तुमने मेरी प्रेमिका छीन ली है मैं तुम्हे सबक सिखाऊगा तब हम दोनों ने करन की हत्या की साजिश रची । दिनांक 13.01.24 को पुष्पेन्द्र उर्फ जुल्मी अपने बुआ के लडके अतुल पुत्र जयवीर सिंह निवासी ग्राम कमोरा थाना बल्देव जिला मथुरा व करन को साथ लेकर पीके यादव के खेत पर गया जहा उसकी ईट से कुचलकर हत्या कर दी जिसकी योजन मेरे घर पर बनायी गयी थी हत्या के बाद मैं व अतुल मेरे घर पर आये वही खून से सना चेहरा व हाथ साफ किये थे आज हम भागने की फिराक में थे जब पुलिस ने पकड लिया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. गौरव कुशवाह पुत्र उदयपाल सिंह निवासी जीवन नगर कॉलानी भर्रा नाला थाना टूण्डला फिरोजाबाद उम्र 19 वर्ष
2. पुष्पेन्द्र उर्फ जुल्मी जाट पुत्र गजेन्द्र प्रताप सिंह निवासी महावीर नगर एच0पी0 गैस एजेन्सी के सामने थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद मूल निवासी ग्राम छितरई थाना पचोखरा जिला फिरोजाबाद उम्र 19 वर्ष
3. अतुल पुत्र जयवीर सिंह निवासी ग्राम कमोरा थाना बल्देव जिला मथुरा उम्र 20 वर्ष
बरामदगी का विवरण-
1. घटना में प्रयुक्त एक अदद ईट व पेचकस व एक अदद शराब की खाली बोतल एक अदद मोटर साईकिल एच.एफ. डिलेक्स नं0 यूपी 85 बी.आर. 4508
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्र0नि0 श्री प्रमोद पंवार थाना टूण्डला फिरोजाबाद।
2. निरीक्षक अपराध श्री कृष्ण स्वरुप पाल थाना टूण्डला फिरोजाबाद
3. व0उ0नि0 विकास कुमार अत्री थाना टूण्डला फिरोजाबाद
4. उ0नि0 विवेक सिंह थाना टूण्डला फि0बाद।
5. उ0नि0 जय सिंह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
6. उ0नि0 जितेन्द्र गौतम थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद7. हैका0 346 दिलीप कुमार थाना टूण्डला फि0बाद ।
6. हैका0 672 सुशील थाना टूण्डला फि0बाद ।
7. का0 123 भूपेन्द्र सिह थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद । 8. का0 1380 सुरजीत कुमार थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।