डीएम, एसएसपी ने सभी धर्मगुरूओं के साथ बैठक कर भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा सहित आगामी त्यौहारों को अनुशासन व प्रोटोकाॅल के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की।
22 जनवरी को सभी जनपदवासी स्वेच्छा से अपने घरों पर दीप जलाकर मनाए रामोत्सव-डीएम।
22 जनवरी को सभी कार्यालय, स्कूल, मांस-मछली व शराब की दुकानें रहेगी बन्द।
जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने गुरूवार को कलैक्ट्रेट सभागार मंें जनपद के सभी समुदाय के धर्मगुरूआंे के साथ आगामी 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा सहित 24 जनवरी यूपी दिवस, 25 जनवरी हजरत मो0 अली का जन्मदिवस, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस व 27 जनवरी से 5 फरवरी तक फिरोजाबाद महोत्सव आदि कार्यक्रमों को प्रेम, सौहार्द व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने धर्मगुरूओं का स्वागत करते हुए अपील की कि 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को धुमधाम से मनाये मगर अनुशासन व प्रोटोकाॅल के साथ। उन्होने कहा कि 22 जनवरी को सभी जनपदवासी स्वेच्छा से अपने अपने घरों पर दीप जलाकर रामोत्सव मनाए। उन्होने कहा कि लम्बे समय के बाद यह रामोत्सव महा पर्व मनाया जा रहा है, जिसे सभी हर्षाेल्लास के साथ मनाए, लेकिन दूसरों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कि किसी भावनाऐं आहत न हो। उन्होने कहा कि सोशल मीडीया का जमाना है किसी भ्रामक खबरांे व पोस्ट पर भरोसा न करें जब तक वह पूरी तरह प्रमाणित न हो और बिना प्रमाणिकता से ऐसी पोस्ट को कोई भी शेयर न करें, इस पर शेयर करने वालें की जिम्मेदारी फिक्स् होती है। उन्होने बताया कि सोशल मीडीया की कड़ी माॅनिटरिंग हमारी सोशल मीडीया सेल पुलिस लाइन से की जा रही है और इसमें कोई भी भ्रामक, आपत्तिजनक पोस्ट पकड में आती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाएगी।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि 22 जनवरी का दिन बहुत बडा दिन है, इस दिन सभी कार्यालय, शैक्षिक संस्थान बन्द रहेंगे और सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसके साथ ही 22 जनवरी को मांस, मछली व शराब की दुकानें आवश्यक रूप से बन्द रहेगी। उन्होने प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन जनपद में विभिन्न मन्दिरों, अध्यात्मिक स्थलों पर विभिन्न संगठनों, संस्थानों व जन सहभागिता से होने वालें भजन कीर्तन, भण्डारा, शोभायात्रा, रथ यात्रा आदि कार्यक्रमांे के आयोजकांे से अपील की है कि वह कार्यक्रम आयोजन से पहले इसकी सूचना स्थानीय पुलिस व प्रशासन एवं एलआईयू को अवश्य दें, ताकि आवश्यक समुचित व्यवस्थाऐं की जा सके। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस दौरान अनवरत विद्युत आपूर्ति बनाए रखें। इसी प्रकार से उन्होने नगर निगम, नगर पालिकाऐं व नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने क्षेत्रांें में मन्दिरों व अध्यात्मिक स्थलों सहित सभी गली-मोहल्लों, सड़कों व चैराहों आदि सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई की व्यवस्था में अभी से लग जाए और 22 जनवरी को सभी जगह रंगोली बनवाऐं व चूना आदि डलवाया जाए।
बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी धर्मगुरूओं व जनपदवासियांे को आस्वस्त करते हुए कहा कि निश्चिंत होकर भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा सहित आगामी सभी त्यौहारों को प्रेम, सौहार्द के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाए। पुलिस प्रशासन पुरी तरह मुश्तैद होकर आपके साथ है। उन्होने यह भी कहा कि यदि कहीं पर कोई भी छोटा-बडा विवाद होने की स्थिति उत्पन्न होती है तो स्थानीय पुलिस प्रशासन सहित उच्चाधिकारियों को अवश्य बताए, ताकि हमारे स्तर से उसका समय रहते निदान किया जा सके। इस मौके पर उन्होने 26 जनवरी को पुलिस लाइन में आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम में सभी को सादर आमंत्रित भी किया। उन्होने भी सोशल मीडीया के दुरूपयोग पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि बिना प्रमाणिकता पर किसी भी पोस्ट व खबर पर भरोसा न करें और न उसको आगे शेयर करें इसकी जिम्मेदारी शेयरकर्ता पर होगी। सोशल मीडीया पर पुलिस द्वारा कडी माॅनिटरिंग की जा रही है। बैठक के दौरान नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, एस पी ग्रामीण, समस्त एसडीएम सहित सम्बन्धित अधिकारी व सभी धर्मगुरू एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहंे।