पशु तस्कर गिरोह के पांच बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दवोंचा, दो बदमाश के पैर में लगी गोली
फ़िरोज़ाबाद पुलिस ओर पशु तस्कर गिरोह के बीच थाना नसीरपुर क्षेत्र के लखनऊ एक्सप्रेस के अंडर पास पर हुयी मुठभेड़, पुलिस ने मोके से 5 बदमाशों को अरेस्ट किया है,जिसमे दो बदमाशों के पैर गोली लगने से घायल हुए है, पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 5 देशी तमंचा ओर जिन्दा कारतूस ओर दो बाइक बरामद की है
फ़िरोज़ाबाद पुलिस को गुरुबार की तड़के बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, थाना नसीरपुर पुलिस ओर SOG पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव फतेहपुर करखा लखनऊ एक्सप्रेस के पास बदमाशों का गिरोह किसी बारदात की फिराह में है, सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर दी, इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली बारी कर दी, पुलिस की जवाबी फायरिंग में इक़बाल ओर गोपाली नामक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हुए है, जबकि गिरोह पप्पू उर्फ़ इस्तिहार, बबलू बंजारा ओर रतिपाल को भागते समय गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 देशी तमंचा जिन्दा कारतूस ओर कई राउंड खोका ओर दो बाइक बरामद हुए है,पकड़े गए आरोपियों ने करीव एक सप्ताह पूर्व में बदमाशों ने एक परिबार को बंधक बनाकर डकैती को अंजाम दिया था,पकडे आरोपीयों पर करीव एक दर्जन से अधिक लूट डकैती ओर पशु तस्करी के केश दर्ज है