फ़िरोज़ाबाद के थाना रामगढ क्षेत्र बजाज एजेंसी के समीप के समीप एक युवक की हुयी संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पुलिस मामले की जाँच में जुटी
वीओ -मामला है रेपुरा रोड बजाज एजेंसी के पास का, जहाँ रविबार की देर रात थाना रामगढ पुलिस ने एक यूबक के शव को बरामद किया, मृतक की पहचान 22 वर्षीय हर्ष नामक युवक के हुयी है, परिजनों की माने रविबार की शाम से घर से निकला था, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाहै, हालकी अभी तक यूबक की मौत की बजह साफ नहीं हो सकी है पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है
About Author
Post Views: 184