थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 26 अदद पुरानी रिफैक्ट्री(पटिया) व एक लोडर बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के निकट पर्यवेक्षण में थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 01 शातिर अभियुक्तगण 1. बन्टी राठौर पुत्र लाखन राठौर नि0 म0न0 4 सुमेरा बिहार छावला साउथ वेस्ट नई दिल्ली दिनांक 15.01.2024 को एडीफाई बाईपास तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से 26 अदद पुरानी रिफैक्ट्री(पटिया) एवं एक लोडर बरामद हुआ हैं । अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।
घटना का संक्षिप्त विवरण —-
दिनांक 14.01.2024 को वादी दीपक चौहान द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 29.12.2023 की रात्रि में राधा स्वामी सत्संग स्थल के सामने गोदाम से 51 पीस पुरानी रिफैक्ट्री पटिया अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिये गये है जिसके सम्बन्ध में थाना टूण्डला पर मु0अ0स0 41/2024 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया है । उक्त चोरी की घटना के अनावरण हेतु चैकिंग के दौरान मुखबिर खास ने आकर सूचना दी कि दिनांक 29.12.2023 की रात्रि में राधा स्वामी सत्संग स्थल के सामने गोदाम से पुराने रिफैक्ट्री (पटिया) चोरी हुई थी उनको एक थ्री व्हीलर लोडर में लादकर चोर कहीं बेचने के लिए हिरनगाँव की तरफ से उसायनी की तरफ आ रहे है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते है । मुखबिर खास की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा एडीफाई बाईपास तिराहे के पास से थाना 01 अभियुक्त 1. बन्टी राठौर को गिरफ्तार किया गया है ।
पूछताछ का विवरण–
अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि दिनांक 29.12.23 की रात्रि मैनें तथा मेरे दो साथियों 1. विक्रम उर्फ बिक्की पंडित S/O जोशी बाबा, 2. नरेश पंडित S/O जोशी बाबा निवासी मौहल्ला नट वाली गली हिमांयुपुर थाना दक्षिण ने मिलकर राधा स्वामी सत्संग स्थल के सामने बने गोदाम से 51 पटिया चोरी की थी । 25 पटिया हम लोगों ने चलते फिरते अन्जान व्यक्तियों को बेच दी है । बिक्री के पैसे हम तीनों लोगों ने खर्च कर लिये है शेष 26 पटियां जो आज हम लोग बेचने जा रहे थे कि आप ने पकड़ लिया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. बन्टी राठौर पुत्र लाखन राठौर नि0 म0न0 4 सुमेरा बिहार छावला साउथ वेस्ट नई दिल्ली ।
फरार अभियुक्तगण-
1 विक्रम उर्फ बिक्की पंडित पुत्रजोशी बाबा, नि0 मो0 नट वाली गली हिमांयुपुर थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
2. नरेश पंडित पुत्र जोशी बाबा नि0 मो0 नट वाली गली हिमांयुपुर थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
बरामदगी-
1. 26 अदद पुरानी रिफैक्ट्री(पटिया) ।
2. एक लोडर मॉडल बक्सी कारगो सुपर किंग न0 DL01LAK 0472
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्र0नि0 श्री प्रमोद पंवार थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 सुधीर कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
3. का0 1150 हरिओम सिंह थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
4. का0 34 हरिश्चन्द्र थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।