एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में महिला थाना प्रभारी एवं उनकी टीम द्वारा 03 परिवारों का आपसी सहमति से सुलहनामा कराते हुए लौटाईं गई खुशियाँ ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में महिला थाना प्रभारी एवं उनकी टीम द्वारा कुल 03 घरेलू मामलों में आपसी सुलहनामा कराते हुए समझौता कराया गया है । उक्त परिवारों के मध्य चल रहे आपसी घरेलू विवादों में दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी सहमति से सुलहनामा कराते हुए सकुशल घर रवाना किया गया । फिरोजाबाद पुलिस द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य हेतु दोनो पक्षों के परिवारीजनों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।
About Author
Post Views: 166