थाना रामगढ़ पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से अलग-अलग स्थानों से चोरी किया गया माल बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद द्वारा जनपद में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं चोरों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्य़वेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में आज दिनाँक 15-01-2024 को थाना रामगढ़ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 02 चोरों 1-अहसान, 2-अरमान को आकाशवाणी रोड से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों के कब्जे से थाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 20/24 धारा 380 भादवि मे चोरी गयी 26 अदद बर्तन ,एक अदद सिलाई की मशीन ,एक अदद एलसीडी व 18 अदद कपडे बरामद हुआ है। अभियुक्तगण से माल बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपोक्त मे धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी जिनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी/बरामदगी का स्थान दिनांक व समय— दिनांक 15.01.2024 समय 09.50 बजे आकाशवाणी रोड पर घुसते ही मंदिर के पीछे थाना क्षेत्र रामगढ़ ।
पूछताछ का विवरणः-
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनों आपस में एक दूसरे को जानते है और हम लोग बेरोजगार है इसलिये दिनों में मौहल्ला बस्ती में घूमकर खाली मकानों की रैकी करते है एवं रात को उन मकानों में जाकर चोरी कर लेते हैं । कुछ दिन पहले हम दोनों ने मिलकर बिलाल नगर छपरिया में एक मकान में चोरी की थी जहाँ से हम लोगो ने 26 अदद बर्तन ,एक अदद सिलाई की मशीन ,एक अदद एलसीडी व 18 अदद कपडे चोरी किये थे जिन्हे हम दोनों बेकने की फिराक में थे लेकिन आपने हमें पकड़ लिया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1.एहसान पुत्र अन्नू निवासी बारह बीघा अब्बास नगर थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
2.अरमान पुत्र जाविद निवासी गली न0 36 कोहिनूर रोड थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगीः-
1-26 अदद बर्तन ।
2-एक अदद सिलाई की मशीन ।
3-एक अदद एलसीडी ।
4- 18 अदद कपडे ।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 20/24 धारा 380/411 भादवि थाना रामगढ़ फिरोजाबाद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1.श्री प्रदीप कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
2.निरीक्षक अपराध श्री रामप्रवेश थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 मौहम्मद अकरम थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
4..है0का0 737 राजकुमार थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
5.का0 1330 योगेन्द्र थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
6. है0का0 670 मोहन श्याम , थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
7.है0का0 18 अब्दुल मन्नान थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
8.का0 301 सुशील कुमार थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।