फ़िरोज़ाबाद के सरकारी ट्रामा सेंटर में करीव 5 दिन पूर्व एक युवक की इलाज के आभाव में मौत हुई थी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था,मामले को cms ने लिया संज्ञान, जाँच कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की बात कही है
मामला है 7 जनवरी की सुबह का, सरकारी ट्रामा सेंटर में 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी, परिजनों का आरोप है अस्पताल में इलाज के आभाव में मौत हुई है, अस्पताल में न कोई नर्सिंग स्टाप न कोई डॉक्टर था जिसकी बजह से किशोर प्रिंस की मौत हो गयी, अस्पताल की लापरवाही का सोसल मीडिया पर बायरल होने के बाद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक नवीन जैन ने सज्ञान लिया है,cms ने कहाँ है मामले की जाँच की जा रही है दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी, आपको बता दे प्रिंस नामक किशोर को कुत्ता काटने के बाद उसका असर आ गया था,
About Author
Post Views: 159