थाना रजावली पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में थाना रजावली पुलिस टीम द्वारा थाना नारखी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 458/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त रहीश खां को मुखविर खास की सूचना पर आज दिनांक 13.01.2024 को पिपरोली माता मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1.रहीश खां पुत्र खिलाङी निवासी फतेहपुर डेरा बंजारा थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
अभियुक्त रहीश खां का आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 458/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 447/2023 धारा 323/504/506 भादवि थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
3.मु0अ0सं0 49/2018 धारा 323/324/504/506 भादवि थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
4.मु0अ0सं0 13/2018 धारा 323/325/504/506 भादवि थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.प्र0नि0 श्री गीतम सिंह थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद ।
2.का0 346 बल्देव सिंह थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद ।
3.का0 711 मोमराज सिंह थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद ।
4.का0 1007 अभिषेक शर्मा थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद ।