“एक युद्ध नशा के विरुद्ध” एवं “बालश्रम उन्मूलन व बाल भिक्षावृत्ति” अभियान के अन्तर्गत फिरोजाबाद शहर के थाना रामगढ एवं रसूलपुर स्थित कॉलेज / स्कूलों के आसपास अभियान चलाकर नशीले पदार्थों की चैकिंग की गयी एवं पैम्पलेट चस्पा करते हुए जागरूक किया गया ।
उत्तर प्रदेश राज्य बाल संरक्षण आयोग व श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक ANTF के अनुपालन में आज दिनांक 12.01.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबादल श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना AHTU फिरोजाबाद पुलिस टीम द्वारा फिरोजाबाद शहर क्षेत्र में भिन्न भिन्न स्थानों पर शैक्षणिक संस्थानों के आस पास नशीले पदार्थों की नाबालिग बच्चों / विद्यार्थियों को बिक्री से रोकथाम हेतु “एक युद्ध नशा के विरुद्ध” अभियान में नशा मुक्त भारत के सम्बंध में जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया जिसके अनुक्रम में गठित टीम द्वारा थाना क्षेत्र रसूलपुर, रामगढ़ में स्कूल/ कॉलेज के पास दुकानों पर नशीले पदार्थों की चैकिंग की गई व पैंपलेट चस्पा करते हुऐ बाल श्रम उन्मूलन व बाल भिक्षावृत्ति उन्मुलन व नशा मुक्त अभियान चलाकर आम जनमानस को जागरूक किया गया ।