राष्ट्रीय युवा दिवस पर जिलाधिकारी ने युवाओं को वितरण किए स्मार्टफोन।
स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेकर युवा राष्ट्र निर्माण में करें अपना योगदान- जिलाधिकारी।
जिलाधिकारी डॉ0 उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरण किए और प्रथम बार मतदान बने युवाओं को निर्वाचन कार्यालय पर ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का अवलोकन कराकर मतदान प्रक्रिया से अवगत कराया। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम व माननीय मुख्यमंत्री जी का सम्बोधन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से देखा गया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारें सभी युवाओं को स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति की ओर अग्रसर रहना चाहिए। उन्होेने सभी युवाओं को आवहन करते हुए कहा कि वह अपनी सकारात्मक ऊर्जा राष्ट्र निर्माण में लगाऐं। उन्होंने युवाओं को उठो, जागो और अपने ध्येय की प्राप्ति तक न रुकने का संदेश दिया। उन्होने कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद की इस बात को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए, क्योंकि हर राह की एक मंजिल होती है, जब हम अपनी सही मंजिल और मार्ग का चुनाव करके आगे बढ़ेंगे तो निश्चित की हमें सफलता मिलेगी।
जिलाधिकारी ने उनके 1893 के शिकागो सम्मेलन के भाषण के संबंध में भी प्रकाश डालते हुए कहा कि सम्मेलन में स्वामी विवेकानन्द जी को कार्यक्रम के सबसे अंत में स्पीच देने का मौका दिया जिसमें उन्होंने अपना उद्बोधन भाइयों और बहनों से प्रारंभ किया जिसे देखकर सभी ने बहुत प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आज का युवा अगर जो लक्ष्य बना ले उसे अवश्य प्राप्त कर सकता है क्योंकि युवाओं में ऊर्जा है जुनून है और भारत देश युवाओं का देश है। उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत संकल्प को ध्यान में रखते हुए युवाओं को अपनी सकारात्मक ऊर्जा भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में लगानी होगी।
कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने युवाओं को स्वामी विवेकानन्द के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढने के लिए मोटिवेट किया और कहा कि युवाआंे में एक गजब की ऊर्जा होती है जिससे वह चाहे सो प्राप्त कर सकते है। इस ऊर्जा को समाज व राष्ट्र निर्माण में लगाना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय सत्येन्द्र सिंह, ईडीएम दिपांशु सिंह, कलैक्ट्रेट के सभी पटल सहायक, यशपाल सिंह महाविद्यालय के छात्र-छात्राऐं सहित युवा उपस्थित रहें।
संलग्नक फोटो
जिला सूचना अधिकारी, फिरोजाबाद