थाना रामगढ़ पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान सट्टा लेते हुये 01 अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से अवैध असलाह व कारतूस बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व तलाश वांछित अपराधीगण की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 12.01.2024 को थाना रामगढ पुलिस द्वारा दौराने अभियान चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन मे एक नफर अभियुक्त सफीक पुत्र अब्दुल रसीद निवासी कोहिनूर रोड थाना रामगढ जनपद फिरोजाबादको मय पर्चा, सट्टा, पेन व 370 रुपये व एक अदद तंमंचा 315 बोर व 02 कारतूस 315 बोर जिंदा नाजायज के अब्बास नगर काली टंकी के पास से 40 कदम थाना रामगढ फिरोजाबाद से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त सफीक पुत्र अब्दुल रसीद उपरोक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को वास्ते रिमाण्ड माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समयः- कश्मीरी गेट चौराहा, थाना रामगढ फिरोजाबाद दिनांक 12.01.2024 समय 00.50 बजे
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण –
सफीक पुत्र अब्दुल रसीद निवासी कोहिनूर रोड थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 35 वर्ष
पंजीकृत अभियोग–
1. मु0अ0सं0 15/2024 धारा 13 जी एक्ट सट्टा थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 16/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद
आपराधिक इतिहास–
1.मु0अ0सं0 382/23 धारा 13 जी एक्ट थाना रामगढ फिरोजाबाद
2.मु0अ0सं0 411/15 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना रामगढ फिरोजाबाद
3.मु0अ0सं0 296/12 धारा 13 जी एक्ट थाना रामगढ फिरोजाबाद
4.मु0अ0सं0 371/09धारा 13 जी एक्ट थाना रामगढ फिरोजाबाद
5.मु0अ0सं0 236/21 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना रामगढ फिरोजाबाद
बरामदगीः-
1 अदद नाजायज तमंचा 315 वोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 वोर
2. पर्चा, सट्टा, पेन व 370 रुपये
3.
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार थाना रामगढ़ फिरोजाबाद
2. निरीक्षक रामप्रवेश थाना रामगढ़ फिरोजाबाद
3. व0उ0नि0 अरुण त्यागी थाना रामगढ फिरोजाबाद
4. उ0नि0 विनोद कुमार थाना रामगढ फिरोजाबाद