थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा ग्राम विलासपुर के पूर्व प्रधान की हत्या में शामिल 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में जनपद में जघन्य/संगीन अपराधों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान 02 अभियुक्तों 1. आलोक कुमार, 2. गौरव यादव को ग्राम जमालीपुर विलासपुर तिराहे के पासे से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।
घटना का विवरण-
दिनांक 27.07.2023 को ग्राम पंचायत विलासपुर के पूर्व प्रधान सत्यपाल की हत्या कर दी गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना जसराना पर मु0अ0सं0 466/23 धारा 147/148/149/302 भादवि पंजीकृत किया गया था । जसराना पुलिस टीम द्वारा हत्या में शामिल अभियुक्तगण 1. अजय कुमार पुत्र श्री फूलन सिंह निवासी विलासपुर थाना जसराना, 2. जितेन्द्र सिह पुत्र रवेन्द्र सिंह निवासी विलासपुर थाना जसराना, 3. संजीव उर्फ संजू पुत्र मलिखान सिंह निवासी नगला नदिया थाना जसराना, 4. हरवीर उर्फ कम्पू पुत्र आछेलाल निवासी नगला नदिया थाना जसराना को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. आलोक कुमार पुत्र शिवराज सिंह निवासी विलासपुर थाना जसराना, जिला फिरोजाबाद ।
2. गौरव यादव पुत्र सुखवीर सिंह निवासी विलासपुर थाना जसराना, जिला फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त गौरव –
1. मु0अ0सं0 234/15 धारा 147/148/149/504/506 भादवि0 जसराना फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 599/16 धारा 174ए थाना घिरोर मैनपुरी ।
3. मु0अ0सं0 246/16 धारा 120बी/147/148/49/307/302/34 भादवि0 थाना घिरोर मैनपुरी ।
4. मु0अ0सं0 23/19 धारा 307/323/504 भादवि0 थाना जसराना फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं0 256/20 धारा 147/148/149/323/504 भादवि0 थाना जसराना फिरोजाबाद ।
6. मु0अ0सं0 187/21 धारा 147/148/323/324/325 भादवि0 थाना जसराना फिरोजाबाद ।
7. मु0अ0सं0 318/21 धारा 504/506 भादवि0 थाना जसराना फिरोजाबाद ।
8. मु0अ0स0 466/23 धारा 302/120बी भादवि थाना जसराना फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त आलोक –
1. मु0अ0स0 466/23 धारा 302/120बी भादवि थाना जसराना फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 विनय कुमार मिश्र थाना जसराना फिरोजाबाद ।
2. मु0आरक्षी 02 सहदेव सिंह थाना जसराना फिरोजाबाद
3. आरक्षी 574 रोहित कुण्डू थाना जसराना फिरोजाबाद ।
4. का0 824 आशू थाना जसराना फिरोजाबाद ।