थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय के बार बार तलब किये जाने के बाद भी हाजिर न होंने वाले 05 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा वाँछित / वारंटी अभियुक्तों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय द्वारा तलब किये जाने वाले वारण्टी की गिरफ्तारी के क्रम में 05 वारण्टियों 1. पीताम्बर पुत्र तेजसिंह 45 वर्ष 2. रूमाल सिंह पुत्र नाहर सिंह उम्र 64 वर्ष 3. पंचम पुत्र तेजसिंह उम्र 40 वर्ष 4. मुन्नालाल पुत्र तेजसिंह उम्र 60 वर्ष 5. कमलेश पुत्र तेजसिंह उम्र 65 वर्ष नि०गण टापाखुर्द थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद, सम्बन्धित वाद सं0 776/11 धारा 420 भादवि बनाम रुमाल सिंह आदि ता0 पेशी 10.01.024 सम्बन्धित मा०न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तारशुदा वारंटी अभियुक्तगणः-
1. पीताम्बर पुत्र तेजसिंह 45 वर्ष निवासी टापाखुर्द थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद
2. रूमाल सिंह पुत्र नाहर सिंह उम्र 64 वर्ष निवासी टापाखुर्द थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद
3. पंचम पुत्र तेजसिंह उम्र 40 वर्ष निवासी टापाखुर्द थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद
4. मुन्नालाल पुत्र तेजसिंह उम्र 60 वर्ष निवासी टापाखुर्द थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद
5. कमलेश पुत्र तेजसिंह उम्र 65 वर्ष निवासी टापाखुर्द थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्र0नि0 कुलदीप दीक्षित थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री राकेश कुमार गिरि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3. एच०सी०पी० जितेन्द्र पाल राजौरिया थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 895 चतुर्भुज बघेल थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 348 अमित गौतम थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
6. का0 363 देवेन्द्र सिंह थाना उत्तर फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh