जनपद के ग्रामीण क्षेत्रोें में खारे पानी व पेयजल की समस्याऐं से जल्द मिलेगी निजात जिलाधिकारी ने सतही श्रोत पेयजल योजना की, की समीक्षा।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी एजेंसी व जल निगम के अधिकारियों को दिए निर्देश साप्ताहिक प्रगति से कराए अवगत।
जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में षुक्रवार को जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत 3247.33 करोड़ की लागत से तैयार फिरोजाबाद सतही श्रोत पेयजल योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक कर नामित एजेन्सी व जल निगम ग्रामीण के अभियंताओं व अधिकारियों से अब तक की प्रगति को जाना। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी एजेंसी व जल निगम के अधीशासी अभियंता को स्पश्ट निर्दंेष दिए कि कार्य को तेजी से किया जाए और प्रत्येक 15 दिन की प्रगति से फोटोग्राफ सहित अवगत कराया जाए। उन्होने सभी सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को निर्देष दिए कि वह अपने क्षेत्रांतर्गत आने वाले कार्य का निरीक्षण करते रहें और जमीन आदि सम्बन्धी समस्साओं को प्राथमिकता पर निस्तारित कराए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए गए कि कुल कार्य को माइलस्टोन में बांटकर कार्य योजना तैयार कर लें तथा संबंधित फर्म अपना स्टाफ बढ़कर कार्य योजना के अनुसार निर्धारित समय अवधि में कार्य पूरा कराऐ। अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण परियोजना के कार्यों का नियमित सत्यापन करें तथा कार्य में कमी पाए जाने पर उसे ठीक कराये।
बैठक के दौरान जल निगम नगरीय द्वारा निर्माणधीन शिकोहाबाद पुनर्गठन पेयजल योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना उसायनी में पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में उपस्थित सहायक अभियंताओं के निर्देश दिए गए कि अगले माह तक दोनों परियोजनाओं का कार्य पूर्ण कराये।
बैठक के दौरान अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण ने बताया कि जनपद के भू-गर्भ जल में टी0डी0एस0, फ्लोराइड एवं नाइट्रेड इत्यादि अशुद्धियॉ मानक से अधिक होने के कारण भू-गर्भ जल गुणवत्ता प्रभावित है, जो कि पीने योग्य नही है, इसी परिप्रेक्ष मे जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के समस्त विकास खण्डों नारखी, टूण्डला, जसराना, हाथवन्त, एका, मदनपुर, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद एवं अरांव को सतही श्रोत आधारित पेयजल योजना से अच्छादित किए जाएगें, जिसमें 681 ग्राम लाभांवित होंगे। समीक्षा बैठक में अधिशासी अभियंता, जल निगम ग्रामीण, सहायक अभियंता, अवर अभियंता तथा कार्यदाई संस्था के अभियन्ता शामिल हुये।