जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार के निर्देषन में आज शुक्रवार को कलैक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी अभिशेक कुमार सिंह की अध्यक्षता में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन में अर्ह छूटे हुए दिव्यांग मतदाताओं को मतदाता सूची में जोडने के सम्बन्ध मंेे बैठक आहूत की गयी। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देषित करते हुए कहा कि जनपद में कोई भी अर्ह दिव्यांग मतदाता का नाम, मतदाता सूची में जुडने से छुटने न पाए इसके लिए सभी सम्बन्धित अपने-अपने क्षेत्रों में एक बार फिर से दिखवालें। बैठक के दौरान दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के प्रति जन-जागरूक करने के लिए एक दिव्यांग ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त करने के लिए जिला दिव्यांगजन अधिकारी को निर्देषित किया है कि वह किसी सामाजिक कार्याें में रूचि लेने वालें या किसी विषेश क्षेत्र में अपना सकारात्मक प्रभाव रखने वालें जागरूक व सक्रिय दिव्यांग को ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त कराऐं जो जनपद के दिव्यांगजनो को मतदान के प्रति जनजागरूक करने के साथ उनका उत्साहवर्द्धन करतें रहें। वह मतदान के प्रति सजगता व मतदान की महत्ता के लिए समय समय पर कार्यक्रम आयोजित कर अपील करते रहें।
बैठक के दौरान उन्होने जिला बेसिक षिक्षाधिकारी व जिला दिव्यांगजन अधिकारी को निर्देषित करते हुए कहा कि वह सुनिष्चित करें कि मतदान के दिन बिना किसी परेषानी के वह अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। इसके लिए सभी मतदान केेन्द्रों पर रैम्प, व्हीलचेयर व अन्य सभी समुचित व्यवस्थाओं की अभी से तैयारी कर ली जाए। बैठक के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र कुमार, डिप्टी कलेक्टर व सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येन्द्र सिंह, दिव्यांगजन अधिकारी के एम सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक निषा आस्थाना, तहसीलदार फिरोजाबाद पुश्कर मिश्रा सहित सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।