फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के झील की पुलिया इलाके में गाली गलौज ओर मारपीट का विरोध करने पर दबंगो ने दुकान पर की फायरिंग,बहन भाई घायल, पुलिस मामले की जाँच में जुटी
वीओ -मंगलबार की रात करीव साढ़े 9 बजे झील की पुलिया जलेसर रोड इलाके में उस समय सनसनी फेल गयी,कब कुछ दबंगो ने कई राउंड फायरिंग कर दी, पीड़ित के मुताबित मिथुन नामक युबक अपने घर जा रहा था इसी दौरान दबंग रोड पर दारू पार्टी गाली गलौज मारपीट करने लगे, जिसका विरोध करने दबंगो ने पीड़ित की दुकान पर जमकर फायरिंग ओर तोड़फोड़ कर दी, घटना की सूचना पर पुलिस भी मोके पर पहुंच गयी, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी, घटना में मिथुन ओर उसकी बहन पूजा के चोटे आयी है,
About Author
Post Views: 245