[19:18, 12/31/2023] Deepak BB Sir: अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले कुल 08 पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगण को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा उपहार, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति-पत्र देकर दी गयी विदाई ।🔖🔖

आज दिनांक 31-12-2023 को जनपद फिरोजाबाद से कुल 08 पुलिस अधिकारीगण / कर्मचारीगण अपनी सम्पूर्ण सेवाकाल के दौरान पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन से कार्य करते हुए अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हुए । इस अवसर पर “पुलिस लाइन्स सभागार” में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए अधिकारी/कर्मचारीगण हेतु विदाई समारोह आयोजित किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा विदाई समारोह में सम्मिलित होकर सभी को माला पहनाकर उपहार, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति-पत्र देते हुए उनके आगामी सुखमय व समृद्ध जीवन की शुभकामनाओं सहित विदा किया गया । कार्यक्रम के दौरान प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण द्वारा भी सेवानिवृत होने वाले पुलिसकर्मियों को शुभकामनायें दी गईं । सेवानिवृत होने वाले पुलिसकर्मियों का विवरण-
1-उ0नि0 पुरुषोत्तम् गौतम
2-उ0नि0 हरिदास यादव
3-उ0नि0 जगमोहन सिंह
4-उ0नि0 श्याम सुन्दर
5-उ0नि0 अशोक कुमार
6-मु0आ0 रामदास
7-मु0आ0 बालक दास
8-मु0आ0 चालक लोकेन्द्र सिंह
[19:18, 12/31/2023] Deepak BB Sir: ♦️ सराहनीय कार्य
🔸 दिनाँक 31-12-23
♦️ जनपद फिरोजाबाद ।

👮♀️ SSP FIROZABAD के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन्स परिसर में संचालित परिवार परामर्श केन्द्र टीम द्वारा 09 पारिवारिक मामले का दोनों पक्षों की सहमति से सुलहनामा कराते हुए परिवार की लौटाईं गई खुशियाँ ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में फिरोजाबाद पुलिस के परिवार परामर्श केन्द्र/ दीदी प्रोजक्ट के अधिकारी / कर्मचारीगण द्वारा आज दिनांक 31-12-2023 को कुल 09 घरेलू मामले में आपसी सुलहनामा कराते हुए सकुशल घर रवाना किया गया है । फिरोजाबाद पुलिस द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य हेतु दोनो पक्षों के परिवारीजनों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी है ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh