वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर हत्या के प्रयास मे वाँछित दो अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर, अभियुक्त की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त असलाह व कारतूस के किये बरामद ।
दिनाँक 15.12.23 को वादी प्रवीन कुमार S/O विशम्बर दयाल यादव निवासी शाहपुर थाना नारखी फिरोजाबाद के द्वारा वादी व वादी के पिता के साथ गाली गलौज करते हुये मारपीट करना तथा जान से मारने की धमकी देना व जान से मारने की नियत से गोली चला देने के सम्बन्ध मे बनाम अभियुक्तगण 1. अरूण उर्फ कान्हा पुत्र हरिओम नि0 मोहम्मद माह थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद आदि 4 नफर के विरूद्ध मु0अ0सं0 993/23 धारा 323/307/504/506 भादवि0 थाना शिकोहाबाद पंजीकृत कराया था। जिसकी विवेचना उ0नि0 अरविन्द सिह द्वारा सम्पादित की जा रही है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद को पुलिस टीम गठित कर अभियुक्त को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था गठित शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण की तलाश हेतु लगातार दबिश दी जा रही थी । दिनांक 31.12.2023 को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब टीमे अपराधियों की निगरानी में लगी थी तभी मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्तगण 1. अरूण उर्फ कान्हा पुत्र हरिओम 2. प्रान्शु यादव पुत्र स्व0 श्री राजकुमार नि0 गण मोहम्मद माह अहीर नगरिया थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद को नारायण तिराहा से समय करीब 10.10 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त अरूण उर्फ कान्हा की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त एक अदद तमन्चा 315 बोर व 01 जिन्दा व 03 खोका कारतूस बरामद किये गये । अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. अरूण उर्फ कान्हा पुत्र हरिओम नि0 मोहम्मद माह अहीर नगरिया थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
2. प्रान्शु यादव पुत्र स्व0 श्री राजकुमार नि0 मोहम्मद माह अहीर नगरिया थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
बरामदगी – एक अदद तमन्चा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस,03 खोका कारतूस ।
• आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण-
1.अरूण उर्फ कान्हा उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0 993/23 धारा 323/307/504/506 भादवि0 व थाना शिकोहाबाद ।
2. मु0अ0स0 1024/23 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0स0 112/20 धारा 323 भादवि थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0स0 324/20 धारा 498ए/494/506भादवि व ¾ द0प्र0अधि0 शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0स0 602/2020 धारा 147/323/504 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2.प्रान्शु यादव उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0 993/23 धारा 323/307/504/506 भादवि0 थाना शिकोहाबाद ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 अरविन्द सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
3. का0 262 रवीश कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
4. का0 693 विकाश थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
5. का0 73 भूरी सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।