थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा हत्या करने वाले बाल अपचारी को किया गिरफ्तार ।
बाल अपचारी की निशादेही से हत्या में प्रयुक्त एक अदद चाकू , एक अदद ईट का अध्धा व एक अदद तेजाब की बोतल बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री प्रमोद पवार, निरीक्षक अपराध कृष्ण स्वरुप पाल, व0उ0नि0 विकास कुमार अत्री , उ0नि0 विवेक सिंह मय हमराहीगणो के वादी / साक्षीगण द्वारा बताये गये संदिग्ध बाल अपचारी गौरव (काल्पनिक नाम) को थाना लाकर पूछताछ करने पर गौरव उपरोक्त द्वारा मुकदमा उपरोक्त की घटना कारित किये जाने की बात स्वीकार की तथा घटना में प्रयक्तु चाकू , ईट का अध्धा , तेजाब की बोतल , मृतक की टी शर्ट बरामद कराने की बात कही संदिग्ध गौरव उपरोक्त की निशा देही पर घटनासथल से घटना में ईट का अध्धा , तेजाब की बोतल व एनआर फील्ड से चाकू बरामद हुए । बाल अपचारी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण —-
दिनांक 01.07.23 को वादी श्याम बाबू पुत्र श्री हजारीलाल निवासी-साँई बाबा मंदिर के पास न्यू रेलवे कालौनी कस्बा टूण्डला थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद द्वारा उसके पुत्र सूरज उम्र करीब 14 के गुम हो जाने के सम्बन्ध में मु0अ0स0 475/2023 धाराद 363 भादवि पंजीकृत कराया गया था मृतक के पुत्र सूरज का शव दिनांक 02.07.23 को रेलवे के खण्डर टाइप आवास में पाया गया था जिससे अभियोग में धारा 363 भादवि का लोप कर धारा 302/364 भादवि की वृद्धि की गयी थी दौराने विवेचना बाल अपचारी गौरव (काल्पनिक नाम) का नाम प्रकाश में आया जिससे पूछताछ करने पर गौरव उपरोक्त द्वारा मुकदमा उपरोक्त की घटना कबूल की ।
गिरफ्तार का दिनांक व समय व स्थान —- दिनांक 31.12.23 समय 10.30 बजे स्थान एनआर ग्राउन्ड थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद।
विवरण पूछताछ –
गौरव (काल्पनिक नाम) उम्र करीब 16 वर्ष से पूछताछ की गयी तो बताया कि सूरज मेरा दोस्त था और आवारा किस्म का लडका था वह गांजे का नशा भी करता था कई बार मैने भी उसके साथ नशा किया था सूरज मेरी चचेरी बहिन के साथ एनआऱ स्कूल में पढता था मुझसे मेरी चचेरी बहन के सम्बन्ध में गन्दे गन्दे कमेंट करता था मुझसे कहता था कि अपनी चचेरी बहिन से मेरे शारीरिक सम्बन्ध बनबा नही तो उसके साथ बलात्कार कर दूंगा और मेरे साथ भी सूरज ने तालाब में नहाते समय गलत काम किया था सूरज महिलाओं व लडकियो के प्रति गंदी सोच रखता था जब सूरज मुझसे मेरी बहिन के साथ बलात्कार की बात कहने लगा मुझे लगा कि यह आवारा नशे बाज है किसी दिन मेरी बहिन के साथ घटना कर देगा तो दिनांक 30.06.2023 को उसे गांजे की बीडी पिलाने के लिये मै उसे अपने साथ लेकर तथा रास्ते में दुकान से कोल्ड्रिंक (स्टिंग लाल रंग)की बोतल लेकर रेलवे लाइन के किनारे खंडर में ले गया वहाँ पर अक्सर हम लोग गांजा पीते थे मै उस दिन अपने साथ एक छुरा अपनी पेंट में छुपाकर ले गया मौका पाकर मैने सूरज को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और छुरे से उसकी गर्दन पर बार किया उसके शोर मचाने पर मैनें ईट का अध्धा उठाकर उसके मुंह पर ताबडतोड वार करके उसका चेहरा कुचल दिया फिर तेजाब लाकर पहचान मिटाने के लिए मुंह व शरीर पर तेजाब डाल दिया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
बाल अपचारी गौरव (काल्पनिक नाम) थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभि0 गौरव (काल्पनिक नाम) –
1. 475/2023 धारा 364/302/201 भादवि 04/25 आर्म्स एक्ट व 3(2)5 एससीएसटी एक्ट थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
बरामदगी का विवरण-
1. घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू , ईट का अध्धा व एक तेजाब की बोतल बरामद ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.प्र0नि0 श्री प्रमोद पंवार थाना टूण्डला फिरोजाबाद।
1. निरीक्षक अपराध श्री कृष्ण स्वरुप पाल थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 विकास कुमार अत्री थाना टूण्डला फिरोजाबाद
4. उ0नि0 विवेक सिंह थाना टूण्डला फि0बाद।
5. हैका0 346 दिलीप कुमार थाना टूण्डला फि0बाद ।
6. हैका0 672 सुशील थाना टूण्डला फि0बाद ।
7. का0 123 भूपेन्द्र सिह थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
8. है0का0 913 जगदीश सिंह थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
9. का0 605 विनीत कुमार थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
10. का0 1380 सुरजीत कुमार थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।