फ़िरोज़ाबाद के थाना मटसेना क्षेत्र के गांव सेगरी में बिजली ठीक करते समय सविंदा कर्मचारी को लगा हाइटेशन बिजली करेंट, इलाज के दौरान हुयी मौत, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
वीओ -शुक्रबार की सुबह करीव 9 बजे सेगरी फीडर पर तैनात संविदा कर्मचारी रामगोपाल उर्फ़ पप्पू सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गयी, बताया जाता है संविदा कर्मचारी रामगोपाल बिजली ठीक करने के लिए गया था जिसको हाई टेंशन करेंट लगने से घायल हुआ था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हुयी है, पुलिस मामले की जाँच में जुटी, संबिदा कर्मचारी ने आरोप लगाया है अधिकारी समय से ज्यादा काम का दवाब बनाते है,
About Author
Post Views: 229