विकसित भारत संकल्प यात्रा के नाम लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी सैफई परिवार से दोदो हाथ करने के सपा संरक्षक मुलायम सिंह के समधी हरिओम यादव तैयारी के साथ मैदान में उतर पड़े है सपा प्रमुख के चचेरे भाई अक्षय यादव की जीत रोकने को उनके ही रिश्तेदार भाजपा का ध्वज थाम मैदान में सपा का विजय अश्व रोकने को पूरी तैयारी के साथ गाँव गाँव सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ धूल छान रहे है

फिरोजाबाद लोकसभा सीट से सपा ने सपा प्रमुख के चचेरे भाई प्रोफेसर रामगोपाल यादव के वेटे अक्षय यादव को मैदान में उतारा है जो पूर्व में भी फिरोजाबाद से ससंद में रह चुके है पिछला चुनाव भाजपा प्रत्याशी से हार गए थे इस बार पूरा सैफ़ई परिवार एकजुट होकर मैदान में है तो दूसरे सपा संरक्षक मुलायम सिंह के समधी सिरसागंज से दो बार विधायक एक वार शिकोहाबाद पूर्व विधायक हरिओम यादव जनपद के दिग्गज नेता खुद पत्नी बेटा जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके इनका घोषी यादवों में विशेष प्रभाव है जो अब भाजपा में शामिल हो गए पिछले चुनाव में सिरसागंज से चुनाव भाजपा से लड़ा लेकिन थोड़े अंतराल से चुनाव हार गए अब लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा के नाम से विशाल जुलूश सैकड़ों कारो के काफिले के साथ जसराना विधानसभा क्षेत्र में घूम चुके है तो सपा को शिवपाल सिंह यादव की सभा करानी पड़ी आज शिकोहाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव में पिता पुत्र मैदान में उतर पड़े है गाँव गाँव भव्य स्वागत किया जा रहा जा रहा ग्रामीण क्षेत्र में उमड़ती भीड़ सपा प्रत्याशी की राह में हरिओम यादव बड़ी बाधा बनते दिखाई दे रहे है

ऐसा लगता है अक्षय यादव को जिताने को चाचा शिवपाल सिंह मैदान में दिखाई दे रहे है तो चाचा हरिओम यादव उनके दिल्ली के रास्ते मे बाधा दिखाई दे रहे है

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh