नववर्ष के पूर्व आबकारी विभाग का अवैध शराब के विरुद्ध चला अभियान उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नववर्ष के पूर्व चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी डा० उज्ज्वल कुमार के निर्देश पर मनीष कुमार, जिला आबकारी अधिकारी, फिरोजाबाद के पर्यवेक्षण में समस्त आबकारी निरीक्षक मय आबकारी सिपाहियों की दो टीमों का गठन कर जनपद-फिरोजाबाद के तहसील-शिकोहाबाद स्थित संदिग्ध क्षेत्र गिहार कालौनी तहसील तिराहा शिकोहाबाद तथा प्रतापपुर गिहार बस्ती में घेरा बन्दी कर दविश दी गयी, जिससे बस्ती वासियों में हडकप मच गया और शराब बनाने वाले व्यक्ति मौके से भाग निकले। खोजबीन करने पर कच्ची शराब की एक चढी भट्टी तथा कच्ची शराब बनाये जाने वाले अन्य उपकरण बरामद किये गये। दविश के दौरान कुल 38 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुये जमीन में गढ़े 150 किलो लहन को निकाल कर मौके पर ही नष्ट किया गया तथा दो अभियोग पंजीकृत किये गये। इसके उपरान्त बस्ती वालों को एकत्र कर अवैध शराब के निर्माण एवं विकी को रोकने हेतु जागरूक किया गया तथा सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिये प्रेरित किया गया।

उपरोक्त दविश टीम में क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-1. फिरोजाबाद, चेतना सिंह, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-2, शिकोहाबाद, भूपेश कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-3, जसराना, अशोक कुमार, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-4, दृण्डला तथा नन्दलाल चौरसिया, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-5, फिरोजाबाद मय आबकारी सिपाहियों के साथ टीम में शामिल रहे।

जिलाधिकारी फिरोजाबाद के आदेश दिनांक-26.12.2023 के कम में दिनांक 31.12.2023 को मदिरा की फुटकर दुकानों की बिकी का समय रात्रि 10:00 बजे से 1 घंटा बढाकर रात्रि 11:00 बजे तक कर दिया गया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh